Move to Jagran APP

सरकार के मंसूबे लोकतंत्र तहस नहस करने वाले : रावत

राष्ट्रीय महासचिव की अहम जिम्मेदारी मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला कर नई पारी की शुरुआत की।

By Edited By: Published: Wed, 18 Jul 2018 07:40 PM (IST)Updated: Thu, 19 Jul 2018 05:07 PM (IST)
सरकार के मंसूबे लोकतंत्र तहस नहस करने वाले : रावत
सरकार के मंसूबे लोकतंत्र तहस नहस करने वाले : रावत
जागरण संवाददाता, नैनीताल : राष्ट्रीय महासचिव की अहम जिम्मेदारी मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला कर नई पारी की शुरुआत की। उन्होंने राज्य कांग्रेस नेताओं के बीच मतभेदों से इन्कार करते हुए कहा कि आज केंद्रीय सत्ता के लोकतंत्र तहस-नहस करने के मंसूबों को नाकाम करना कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती है। 2019 में कांग्रेस इन्हीं मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी और जीतेगी। बुधवार को नैनीताल क्लब में मीडिया से मुखातिब कांग्रेस के कद्दावर नेता रावत ने कहा कि मानसून सत्र चले यह सब चाहते हैं। महंगाई से आम जन त्रस्त है। गैस चूल्हे के दाम 2014 से ढाई गुना बढ़ गए हैं। एमनेस्टी इंटरनेशनल की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भीड़ ने सौ लोगों की हत्या कर दी, जिसमें अधिकांश गरीब व कमजोर तबके के लोग थे। यह देश के लोकतंत्र पर कलंक है। मोदी सरकार से बेरोजगार, किसान बुरी तरह त्रस्त हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य में मामुली बढ़ोतरी की गई है। एक सवाल के जवाब में रावत ने कहा कि देश के हिमालयी राज्यों की पर्यावरण संरक्षण, संस्कृति विरासत है। इन राज्यों की ग्रीन बोनस मिलना चाहिए। आगामी आम चुनाव में यह कांग्रेस का चुनावी मुद्दा भी बनेगी। असम में सभी सीटों पर जीत का दावा बड़ी जिम्मेदारी देने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आभार प्रकट करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि असम में आगामी आम चुनाव में सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित कराई जाएगी। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस में संवाद और खुलापन है जबकि भाजपा में लोकतंत्र है ही नहीं। राहुल गांधी-हरीश रावत जिंदाबाद के लगे नारे नैनीताल क्लब में बुधवार दोपहर एकाएक सियासी माहौल गरमा गया। पूर्व सीएम हरीश रावत का कद बढ़ने पर कार्यकर्ताओं ने पहले आतिशबाजी की। इस दौरान प्रदेश महामंत्री खजान पांडे, पूर्व दर्जा मंत्री प्रयाग भट्ट समेत अन्य ने राहुल गांधी-हरीश, रावत जिंदाबाद, एक ही ताकत हरीश रावत के नारे लगाए। जय बदरी-जय केदार, हरीश रावत बार-बार का नारा भी गूंजा। कार्यकर्ताओं ने फूलों की बरसात कर रावत का स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व विधायक सरिता आर्य, धीरज बिष्ट, कांग्रेस नेता आनंद रावत, रेणुका रावत, त्रिभुवन फत्र्याल, गोपाल बिष्ट, सरवर खान, वरिष्ठ नेता किशन लाल साह कोनी, नगर अध्यक्ष मारुति साह, मो. जुनैद, राजेंद्र कनवाल, कैलाश अधिकारी, राजेंद्र व्यास, सुनील मेहरा, ममता जोशी, कृष्ण कौशल साह, शान अख्तर, पवन जाटव आदि मौजूद थे।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.