Haldwani: कार सवार युवकों की दबंगई, चाय का ठेली लगाने वाली महिला से पहले की बदसलूकी; फिर उतार दिए अपने कपड़े
Haldwani Crime युवकों ने महिला के सामने अपने कपड़े उतारकर दुकान का सामान फेंक दिया। पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कार सवार युवकों ने जाते समय कल फिर आकर बंदूक से गोली मारने की धमकी दी।