Move to Jagran APP

दो पाल‍ियों में आज होगी समूह ग परीक्षा, जानें कहां है आपका परीक्षा केंद्र

समूह ग की लिखित भर्ती परीक्षा आज देहरादून और हल्द्वानी में होगी। सुबह दस से दोपहर 12 बजे तक की पहली पाली में कनिष्ठ अभियंता व दोपहर दो बजे से चार बजे तक की दूसरी पाली में प्रवर्तन सिपाही और आबकारी सिपाही पद की परीक्षा होगी।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Sun, 10 Jan 2021 07:08 AM (IST)Updated: Sun, 10 Jan 2021 10:02 AM (IST)
दो पाल‍ियों में आज होगी समूह ग परीक्षा, जानें कहां है आपका परीक्षा केंद्र
दो पाल‍ियों में आज होगी समूह ग परीक्षा, जानें कहां है आपका परीक्षा केंद्र

हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से रविवार को कनिष्ठ अभियंता व प्रवर्तन और आबकारी सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा कराई जाएगी। हल्द्वानी शहर में दोनों परीक्षाओं के लिए 19 केंद्र बनाए गए हैं। तकनीकी उपकरणों से नकल रोकने के लिए इन सभी परीक्षा केंद्रों में जैमर लगाए गए हैं। कुमाऊं के 7578 युवा इस परीक्षा में शामिल होंगे।

loksabha election banner

आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि रविवार को आफलाइन लिखित परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक कनिष्ठ अभियंता (विद्युत एवं यांत्रिक) पद की लिखित परीक्षा, जबकि दोपहर दो से चार बजे तक की दूसरी पाली में प्रवर्तन सिपाही और आबकारी सिपाही पद की परीक्षा कराई जाएगी। सभी परीक्षाॢथयों के एडमिट कार्ड पूर्व में ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं। सुबह की परीक्षा के लिए नौ केंद्रों में 2052 व दोपहर की परीक्षा के लिए 19 परीक्षा केंद्रों में 5526 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

यहां बनाए गए परीक्षा केंद्र

सुबह की पाली : एमबी इंटर कालेज, श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खालसा नेशनल बालिका इंटर कालेज, क्वीन्स पब्लिक स्कूल, निर्मला कान्वेंट स्कूल, राजकीय बालिका इंटर कालेज हल्द्वानी, ललित आर्य महिला इंटर कालेज बनभूलपुरा, हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज कुसुमखेड़ा, सेंट पाल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल काठगोदाम

दोपहर की पाली : एमबी इंटर काॅलेज, श्री गुरुतेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खालसा नेशनल बालिका इंटर कालेज, क्वीन्स पब्लिक स्कूल, निर्मला कान्वेंट स्कूल, राजकीय बालिका इंटर कालेज हल्द्वानी, ललित आर्य महिला इंटर कालेज, हरगोविंद सुयाल इंटर कालेज, एचएन इंटर कालेज, सेक्रेड हार्ट स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, महात्मा गांधी इंटर कालेज, हिमालया विद्या मंदिर, शिशु भारती विद्या मंदिर इंटर कालेज, एवर ग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, राजकीय बालिका इंटर कालेज धौलाखेड़ा, महर्षि विद्या मंदिर, सेंट पाल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.