Move to Jagran APP

हल्द्वानी में दहशत का पर्याय बने चार बदमाशों पर लगा गुंडा नियंत्रण अधिनियम

बनभूलपुरा थाना अध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि चारों आरोपित आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आए दिन स्मैक/नशीले पदार्थो का कारोबार कर अवैध रूप से धनोपार्जन करते रहते हैं जिससे नई पीढी बर्बादी की कगार पर है। सभी की रिपोर्ट न्यायालय को प्रेषित की गई है।

By Prashant MishraEdited By: Published: Sat, 12 Jun 2021 11:58 AM (IST)Updated: Sat, 12 Jun 2021 11:58 AM (IST)
हल्द्वानी में दहशत का पर्याय बने चार बदमाशों पर लगा गुंडा नियंत्रण अधिनियम
पुलिस टीम में प्रमोद पाठक, नारायण वर्मा, वीरेन्द्र रावत आदि शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में दहशत के पर्याय बने चार लोगों पर गोंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। जिसमें सभी की रिपोर्ट न्यायालय को प्रेषित की गई है। बनभूलपुरा थाना अध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि चारों आरोपित आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आए दिन स्मैक/नशीले पदार्थो का कारोबार कर अवैध रूप से धनोपार्जन करते रहते हैं, जिससे नई पीढी बर्बादी की कगार पर है। कोई भी व्यक्ति इनके विरुद्ध रिपोर्ट लिखवाने व गवाही देने को तैयार नही रहता है। गली मौहल्लो में इनका भय व आतंक व्याप्त है। इनकी छवि आम जनमानस में अच्छी नही है। इनका स्वच्छंद रहना समाज के लिए न्यायोचित नही है। उपरोक्त व्यक्तियों की अपराध की प्रवृति व गतिविधियो को देखते हुए इनके विरुद्ध थाने में ¾ उत्तर प्रदेश गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम के अंतर्गत चालान कर चालानी रिपोर्ट न्यायालय को प्रेषित की गई है । पुलिस टीम में प्रमोद पाठक, नारायण वर्मा, वीरेन्द्र रावत आदि शामिल हैं।

loksabha election banner

आरोपित का नाम पता

1- सरताज कुरैशी पुत्र दिलशाद कुरैशी निवासी नई बस्ती थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-36 वर्ष,

2. मो. कमर उर्फ कमरू पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी नई बस्ती ठोकर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-43 वर्ष,

3. मेराज उर्फ मेहराज अली पुत्र मौहम्मद हनीफ नि0 गफूर बस्ती वार्ड नं. 24 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, उम्र-30 वर्ष

4. अनस कुरैशी पुत्र मुरसलीन कुरैशी निवासी नई बस्ती ठोकर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-26 वर्ष

अपराधिक इतिहास अभियुक्त गण

1. सरताज कुरैशी पुत्र दिलशाद कुरैशी अपराधिक इतिहास

i-FIR NO.-208/2020, U/S-8/21 NDPS ACT

ii- FIR NO.-380/2020, U/S-29 NDPS ACT

2. मो. कमर उर्फ कमरू पुत्र अब्दुल रज्जाक आपराधिक इतिहास-

i-FIR NO.-94/2015, U/S 276 आईपीसी

ii- FIR NO.-95/2015, U/S-18C/18A(Vi)/27 औषधि अधिनियम 1940

iii -FIR NO.-261/2020 U/S-8/21 NDPS ACT

iv- FIR NO.-409/2020 U/S-13 G. ACT

3. मेराज उर्फ मेहराज अली पुत्र मौहम्मद हनीफ आपराधिक इतिहास-

i-FIR NO.-278/2019 U/S 8/21 NDPS ACT

ii- FIR NO.-346/2020 U/S-8/21 NDPS ACT

4. अनस कुरैशी पुत्र मुरसलीन कुरैशी

आपराधिक इतिहास-

1--FIR NO.-265/2019 U/S 8/21 NDPS ACT

ii- FIR NO.-380/2020 U/S-8/21 NDPS ACT

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.