G20 Summit: इंतजार खत्म, आज ऐतिहासिक सम्मेलन का गवाह बना उत्तराखंड; रामनगर पहुंचे 17 देशों के 38 मेहमान

G20 Summit एयरपोर्ट शहर रामनगर तक के रूट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आखिरकार जी-20 सम्मेलन के इंतजार की घड़ियां अब खत्म हुईं। 28 से 30 मार्च तक तीन दिन के लिए मेहमान पंतनगर एयरपोर्ट पर आज उतरे।