Move to Jagran APP

IPL में सट्टा लगाते तीन व्यापारी समेत चार गिरफ्तार, RCB और KKR पर लगाया था दो लाख की बेट

आइपीएल के लिए सट्टा लगाते गदरपुर के तीन व्यापारियों सहित चार लोगों को एसएओजी की टीम ने गिरफ्तार किया है। एक व्यापारी मौके से फरार हो गया। आरोपितों के कब्जे से 90 हजार रुपये नगद बरामद करने के साथ ही दो कार व आठ मोबाइल जब्त कर लिया है।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Tue, 12 Oct 2021 03:51 PM (IST)Updated: Tue, 12 Oct 2021 04:03 PM (IST)
IPL में सट्टा लगाते तीन व्यापारी समेत चार गिरफ्तार, RCB और KKR पर लगाया था दो लाख की बेट
एसओजी ने आईपीएल में सट्टा लगाते तीन व्यापारी समेत छह को किया गिरफ्तार

रुद्रपुर, जागरण संवाददाता : कार में बैठकर आइपीएल (IPL) के लिए सट्टा लगाते गदरपुर के तीन व्यापारियों सहित चार लोगों को एसएओजी की टीम ने गिरफ्तार किया है, जबकि एक व्यापारी मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपितों के कब्जे से 90 हजार रुपये नगद बरामद करने के साथ ही दो कार व आठ मोबाइल जब्त कर लिया है। उनके खिलाफ जुआ अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही फरार आरोपित की तलाश की जा रही है। इसके अलावा तीन अन्य को सट्टा लगाते गिरफ्तार किया गया हे।

loksabha election banner

गदरपुर के हैं तीन व्‍यापारी

ऊधम सिंह नगर में आइपीएल में रोजाना लाखों रुपये के सट्टे लग रहे हैं। सोमवार की देर रात एसएओजी टीम को काशीपुर रोड सामिया लेक सिटी के अंदर खाली प्लाट में दो कारों में सट्टे का कारोबार चलने की सूचना मिली। जिसके बाद एसएओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर छापेमारी की। पुलिस टीम को देखकर वह भागने लगे। कार से मुख्य अरोपित गदरपुर वार्ड नंबर चार निवासी उमेश कुमार गुप्ता पुत्र गोपाल गुप्ता, आवास विकास गदरपुर निवासी मनीष कक्कड़ उर्फ राजा पुत्र किशन लाल व सिनेहाल वाली रोड गदरपुर निवासी राजेंद्र सिंह पपोला को गिरफ्तार कर लिया। जबकि बन्ना खेड़ा गदरपुर निवासी लवली खुराना पुत्र जगन्नाथ खुराना पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा।

90 हजार कैश, पर्ची और आठ मोबाइल बरामद

मंगलवार को पुलिस कार्यालय में एसपी सिटी ममता बोहरा ने मामले का पर्दाफाश किया। बताया कि आपरेशन क्रैक डाउन के तहत काम अच्छा हो रहा है। बताया कि पकड़े गए चारो आरोपितों की गदरपुर में दुकान हैं। इनके पास से 90 हजार रुपये नगद, एक आल्टो कार व एक इको स्पोर्ट, आठ मोबाइल, सट्टा पर्ची, पेन, कैलकुलेटर बरामद हुआ है। बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपितों ने दो लाख रुपये का सट्टा लगे होने की बात स्वीकार की। साथ ही बताया कि फरार आरोपित लवली और उमेश कक्कड़ का आधे का पार्टनरशिप था। अन्य दो उनके लेखा जोखा रखते थे। इसमें दो अन्य आरोपितों बहेड़ी बरेली निवासी शाहरुख व कुंवरपुर सिसैया निवासी विशाल त्रिपाठी और आवास विकास निवासी कालुद्​दीन का नाम सामने आ रहा है। कांटेक्ट खंगाला जा रहा है।

उमेश की लिमिट 20 लाख रुपये

उमेश की लिमिट 20 लाख रुपये की है, जो प्रतिदिन सट्टा लगा सकता था। बताया कि उमेश पर गदरपुर थाने में दो जुआ के मामले व एक हल्द्वानी में, मनीष पर एक जुआ का मामला हल्द्वानी में एवं लवली के खिलाफ एक जुआ का मामला पहले से पंजीकृत है। टीम में एसअाइ कमाल हसन, सुरेंद्र प्रताप सिंह, देवेंद्र सिंह मेहता, सिपाही प्रमोद कुमार सहित अन्य थे। इधर गल्ला मंडी रुद्रपुर से सुभाष कालोनी निवासी छोटे लाल, भूरारानी निवासी आशाराम व डिबडिबा निवासी शिवनारायण को सट्टा लगाते गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इनके पास से 9260 रुपये, एक मोबाइल व सट्टा पर्ची बरामद हुआ। मामले की जांच एसआई विजय कुमार कर रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.