जानिए कैसे देर रात नैनीताल के होटल में लग गई भीषण आग

नैनीताल के होटल माउंट में बीती रात मैनेजर किशन कुमार हीटर जलाने के बाद सो गया। अचानक हीटर से बिस्तर में आग सुलग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। मैनेजर की नींद खुली तो कमरा धुंए से भरा पड़ा था।