Move to Jagran APP

हल्द्वानी में आसमान से लगातार बरस रहा पानी, फिर भी पेयजल के लिए संकट, बच्चे लगा रहे टैंकरों के पीछे लाइन

haldwani water crisis नलकूप की मोटर खराब होने के बाद भी हफ्तों तक मरम्मत नहीं हो पा रही है। जिसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है। वे छोटे बच्चों के साथ टैंकर के पीछे लाइन लगाने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

By Himanshu JoshiEdited By: Rajesh VermaPublished: Sat, 24 Sep 2022 07:46 AM (IST)Updated: Sat, 24 Sep 2022 07:46 AM (IST)
हल्द्वानी में आसमान से लगातार बरस रहा पानी, फिर भी पेयजल के लिए संकट, बच्चे लगा रहे टैंकरों के पीछे लाइन
haldwani water crisis : जल संस्थान के अधिकारियों को कई बार शिकायत कर दी गई है।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : haldwani water crisis : एक तरफ आसमान से लगातार बरसात हो रही है। आज भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, मगर पेयजल के लिए पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। शहर में पेयजल आपूर्ति दुरुस्त करने को लेकर जल संस्थान नाकाम साबित हो रहा है। यही वजह है कि नलकूप की मोटर खराब होने के बाद भी हफ्तों तक मरम्मत नहीं हो पा रही है। जिसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है। वे छोटे बच्चों के साथ टैंकर के पीछे लाइन लगाने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

loksabha election banner

टीपी नगर में बढ़ी दिक्कत

टीपीनगर में नलकूप की मोटर खराब होने के बाद एक हफ्ता बीत गया है। लेकिन अब तक मोटर ठीक नहीं हो सकी है, जिससे क्षेत्र के करीब ढाई हजार परिवार प्रभावित हो गए हैं। लोगों कहना है कि जल संस्थान के अधिकारियों को कई बार शिकायत कर दी गई है। लेकिन अब तक आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई है।

चौधरी कॉलोनी में अब भी समस्या

इधर, चौधरी कॉलोनी में जल संस्थान ने नई लगाने का काम शुरू कर दिया है। पार्षद रईस अहमद गुड्डू की आखिरकार उनकी समस्या लालकुआं विधायक ने सुनी और उनके क्षेत्र के लिए नई मोटर दिला दी है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव ने बताया एक-दो दिन में आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।

जल जीवन मिशन के कार्य गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश

कैंप कार्यालय हल्द्वानी में मंडलायुक्त दीपक रावत ने कुमाऊं मंडल के अंतर्गत जल जीवन मिशन के पांच करोड़ से चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में 3558.77 लाख की लागत से 28 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। जिसे अक्टूबर माह के अंत तक ट्रायल रन पर लाया जाएगा। मुख्य अभियंता पेयजल निगम रकम पाल सिंह ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 18244 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिया जा चुका है। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता यूके गुप्ता, संयुक्त निदेशक संख्या राजेंद्र तिवारी, अधिशासी अभियंता डीके पंत, ममता तिवारी, सहायक अभियंता वाईएस लसपाल आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.