Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद अजय भट्ट ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले, सीएए को लेकर न फैलाएं भ्रम nainital news

    By Edited By:
    Updated: Fri, 03 Jan 2020 11:14 AM (IST)

    किसान सहकारी समिति कालाढूंगी के प्रांगण में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट का जोरदार स्वागत हुआ।

    सांसद अजय भट्ट ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले, सीएए को लेकर न फैलाएं भ्रम nainital news

    कालाढूंगी, जेएनएन : किसान सहकारी समिति कालाढूंगी के प्रांगण में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट का जोरदार स्वागत हुआ। सांसद ने कहा कि सीएए को लेकर कोई भी धर्म या नागरिक किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं फैलाएं। सीएए किसी भी स्थानीय भारतीय लोगों की नागरिकता नहीं छीनेगा। सीएए को भरपूर समर्थन देने के लिए दस जनवरी को कालाढूंगी तहसील में उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा के मंडल महामंत्री कैलाश बुढलाकोटी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने कमोला फॉर्म में केंद्रीय विद्यालय खोलने व बौर नदी में ट्रिंच बियर बनाए जाने को लेकर ज्ञापन दिया। वहीं ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने सांसद को कालाढूंगी की सीएचसी व कोटाबाग में जंगलों से सटे खेतों में सोलर फें सिंग लगाए जाने को लेकर प्रस्ताव सौंपा। इस अवसर पर कार्यक्रम में स्थानीय विधायक बंशीधर भगत, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेन्द्र दिगारी, विदरामपुर ग्राम प्रधान पूजा, जोगेन्द्र रौतेला, दीपाली कन्याल, मेहमूद हसन बंजारा, अखिलेश वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

    घर-घर सीएए के पत्रक बांटेंगी भाजपा

    भीमताल : मल्लीताल भाजपा कार्यालय में गुरुवार को भाजपा मंडल की बैठक में वक्ताओं ने लोंगों को नागरिकता संशोधन अधिनियम के विषय में जानकारी पहुंचाने की अपील की। पूर्व मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा कि विपक्ष मामले में लोंगों को गुमराह कर रहा है। मंडल अध्यक्ष मनोज भट्ट ने बताया कि अधिनियम कहीं भी मुसलमानों के विरोध में नहीं है। पूर्व जिलाध्यक्ष देवेन्द्र ढैला ने बताया कि भाजपा किए गए सारे वादों को पूरा कर रही है। तय किया गया कि 31 मंडल में जनसंपर्क अभियान के तहत घर-घर सीएए के पत्रक बांटे जाएंगे। वहीं 5 जनवरी को अमिया, डहरा, और बानना, 6 जनवरी को रौशिल, ओखलढुंगा, व हैड़ाखान में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष पंकज जोशी, बीना आर्या, देवकी पांडे, धर्मानंद जोशी, मुक्ता खड़का, बीना देवड़ी, दिनेश सांगुड़ी, शरद पांडे आदि भाजपाई उपस्थित थे।

    comedy show banner
    comedy show banner