Move to Jagran APP

मां का लीवर फैटी निकला तो बेटी पायल ने अपना डोनेट कर पिता की बचाई जान

Shardiya Navratri 2022 बागेश्वर निवासी बिपिन कांडपाल बीएसएसफ (सीमा सुरक्षा बल) से सेवानिवृत हैं। 2011 से सिक्योरिटी एजेंसी संचालित कर रहे हैं। उन्‍हें लीवर ट्रांसप्‍लांट की जरूरत थी। बेटी पायल ने अपना लीवर डोने कर प‍िता के ल‍िए जीवनदाय‍िनी बन गई।

By ganesh joshiEdited By: Skand ShuklaPublished: Wed, 28 Sep 2022 10:19 AM (IST)Updated: Wed, 28 Sep 2022 10:19 AM (IST)
मां का लीवर फैटी निकला तो बेटी पायल ने अपना डोनेट कर पिता की बचाई जान
रुहेलखंड विश्वविद्यालय में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है पायल!

गणेश जोशी, हल्द्वानी : पिता बेहोशी की हालत में पहुंच चुके थे। लीवर खराब हो गया था और जिंदगी की डोर अब केवल लीवर ट्रांसप्लांट पर टिक गई थी। स्वजनों के कुछ समझ में नहीं आ रहा था। मां ने जब लीवर ट्रांसप्लांट डोनेट करने की लिए जांच कराई तो फैटी लीवर निकला। उम्मीद और धुधंली होती जा रही थी, लेकिन उदास हो चुकी बेटी पायल ने हिम्मत दिखाई और अपना लीवर डोनेट कर पिता के लिए जीवनदायिनी बन गई।

loksabha election banner

मूल रूप से बागेश्वर के काकड़ा खोली व अब नीलांचल कालोनी निवासी 53 वर्षीय बिपिन कांडपाल बीएसएसफ (सीमा सुरक्षा बल) से सेवानिवृत हैं। 2011 से सिक्योरिटी एजेंसी संचालित कर रहे हैं। हल्द्वानी के अस्पतालों से रेफर होकर मरीज को स्वजन एम्स नई दिल्ली ले गए। वहां से पहले इंस्टीट्यूट आफ लीवर एंड बिलियरी साइंसेज (आइएलबीएस) और फिर मेदांता ले गए, लेकिन जब लीवर पाने की सारी कोशिश असफल हो गई तो 22 वर्षीय बेटी पायल आगे आई।

उसे डाक्टरों ने लीवर ट्रांसप्लाट के खतरे के बारे बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन बेटी ने पिता को नई जिंदगी देने की जिद ठान ली थी। रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली से आप्टोमैट्री की पढ़ाई कर रही पायल ने अपनी बात मनवा ली। देवी बन बेटी ने पिता को अपना लीवर दान कर दिया और पिता को नई जिंदगी मिल गई।

अब वह स्वस्थ होकर अस्पताल से घर आ चुके हैं। आत्मविश्वास से लबरेज पायल को एक माह के आराम की सलाह दी गई है। मंगलवार को जागरण संवाददाता से बातचीत में कहती हैं, पिता को बीमारी की अवस्था में देखना मेरे लिए बहुुत कष्टदायक था। मैंने सोचा, जांच करवाई और लीवर डोनेट कर दिया। पिता को स्वस्थ होते देख पायल के चेहरे से खुशी झलक रही है।

बेटी के निर्णय व त्याग की सर्वत्र सराहना

एमबीपीजी कालेज में प्रोफेसर रहे डा. संतोष मिश्रा ने अपने फेसबुक पोस्ट में पायल की हिम्मत की तारीफ करते हुए लिखा है, पहाड़ की बेटी, पिता को अंग देकर जीवनदायिनी बन जाती है। बिटिया पायल के निर्णय और त्याग को प्रणाम। पायल की इस निर्णय की हर कहीं सराहना हो रही है। डाक्टरों ने कहा कि पायल मानसिक रूप से भी मजबूत है।

मां, बड़ी बहन व छोटा भाई नहीं दे सके लीवर

पायल की मां विमला कांडपाल फैटी लीवर की वजह और बड़ी बहन विवाहित होने और भाई छोटा होने के चलते लीवर दान नहीं कर सके थे। अब सभी पायल की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.