Move to Jagran APP

प्रदेश सरकार पर बरसे कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष, कहा-फॉरेस्‍ट गार्ड परीक्षा में गड़बड़ी बड़ा घोटाला

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सोमवार को प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने फारेस्ट गॉर्ड परीक्षा में गड़बड़ी को घोटाला करार दिया ।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Mon, 24 Feb 2020 03:29 PM (IST)Updated: Mon, 24 Feb 2020 03:29 PM (IST)
प्रदेश सरकार पर बरसे कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष, कहा-फॉरेस्‍ट गार्ड परीक्षा में गड़बड़ी बड़ा घोटाला
प्रदेश सरकार पर बरसे कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष, कहा-फॉरेस्‍ट गार्ड परीक्षा में गड़बड़ी बड़ा घोटाला

काशीपुर, जेएनएन : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सोमवार को प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने फारेस्ट गॉर्ड परीक्षा में गड़बड़ी को घोटाला करार देते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता को डबल इंजन की सरकार ने सिर्फ ठगने का काम किया है। नीतियों पर सवाल उठाते हुए प्रदेश सरकार की 14 सूत्रीय नाकामियों की फेहरिस्त जारी की । वहीं कांग्रेस पार्टी में बने गतिरोध के सवाल पर कहा कि पार्टी में लोकतंत्र और लोकतंत्र में असहमतियां भी जरूरी होती हैं।

loksabha election banner

स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए वन आरक्षी भर्ती परीक्षा की जांच

काशीपुर पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पिछले तीन सालाें में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने जनता को सिर्फ ठगा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनसमस्याओं के समाधान के बजाए जनता की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज प्रदेश के युवा बेराजगारी के चलते पलायन को मजबूर हैं। तीन साल में पहली बार फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती निकली गई लेकिन यह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। अगर इस मामले की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराया जाए तो भर्ती के दौरान करोड़ों रुपये का घोटाला सामने आ सकता है। किसानों की समस्याओ को लेकर भी उन्होंने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी करने आरोप लगाया। कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात सिर्फ कागजों पर कर रही है, जबकि वर्तमान में प्रदेश सरकार के हालात ऐसे हैं कि किसानों को अपने फसलों का भुगतान के लिए सालों इंतजार करना पड़ रहा है।

सड़कों पर करेंगे जनविरोधी नीतियों का प्रदर्शन

प्रदेश सरकार के नीतियों के खिलाफ हम पूरे प्रदेश में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। बैठक के दौरान महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर जनता की समस्याओं को लेकर अब हम सड़क पर उतर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे, भले ही सरकार जेल में क्यों न भेज दे। विरोध जनता के लिए जारी रखेंगे। इस दौरान बैठक में पसीसी सदस्य मुक्ता सिंह, विनोद वात्सल्य, महिला महानगर कांग्रेस अध्यक्षा उमा वात्सलय, प्रीत वर्मा, अरूण चौहान आदि मौजूद रहे।

सरकार की नाकामियों की जारी फेहरिस्त में क्या है

प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ सरकार की नाकामियों की फेहरिस्त जारी की। जिसमें महंगाई, बेरोजगारी, किसान समस्या, भू अध्यादेश, भ्रष्टाचार व स्वास्थ्य व शिक्षा जैसे मुद्​दो पर सरकार का रिपोर्ट कार्ड बनाया गया है जिसमें सरकार को पूरी तरह फेल होने के साक्ष्य दिए गए हैं।

कांग्रेस में नहीं आपसी गतिरोध

राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर पर कांग्रेस के बीच आपसी गतिरोध के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत काम होता है। हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है। कांग्रेस के पार्टी का हर नेता व कार्यकर्ता सोनिया गांधी व राहुल गांधी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा हैं।

कांग्रेस नहीं बनेगी बी टीम

दिल्ली और महाराष्ट्र जैैसे राज्यों में क्षेत्रीय दलों के बाद तीसरे नंबर पर आने वाली कांग्रेस की दशा पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मीडिया को सिर्फ दिल्ली ही दिख रहा है, आखिर कांग्रेस का जिक्र करते हैं तो आप पंजाब, छतीसगढ़ व राजस्थान की बात क्यों नहीं करते, जहां कांग्रेस भाजपा को उखाड़ फेंक सत्ता पर अकेले काबिज हुई है।

यह भी पढें : अब उत्‍तराखंड में काम की राजनीति करने घर-घर जाएगी आम आदमी पार्टी 

यह भी पढ़ें : पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने कहा, पीएम मोदी ने कश्मीर व आतंकवाद पर पाक को किया अलग-थलग 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.