Move to Jagran APP

रामनगर में आग लगने से छह माह के मासूम की जलकर मौत, खाना बनाने को पानी लेने गई थी मां

नैनीताल जिले के रामनगर में झोपड़ी में आग लगने छह माह के जलकर मौत हो गई। जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची तब तक झोपड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Tue, 19 May 2020 02:05 PM (IST)Updated: Wed, 20 May 2020 09:52 AM (IST)
रामनगर में आग लगने से छह माह के मासूम की जलकर मौत, खाना बनाने को पानी लेने गई थी मां
रामनगर में आग लगने से छह माह के मासूम की जलकर मौत, खाना बनाने को पानी लेने गई थी मां

रामनगर, जेएनएन : नैनीताल जिले के रामनगर में झोपड़ी में आग लगने छह माह के जलकर मौत हो गई। जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची तब तक झोपड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। झोपड़ी में रखा सारा सामान जल गया। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। छह माह बच्चे की जलकर मौत होने से क्षेत्र के लोग विचलित हैं।

loksabha election banner

उत्तर प्रदेश के के पोस्ट घिवाई विंढमगंज सोनभद्र निवासी किशन भारती छह माह पहले अपनी पत्नी अनीता व दो बच्चों को लेकर रामनगर आया था। वो भवानीपुर बड़ी में झोपड़ी बनाकर रह रहा था। किशन कोसी नदी में डंपर चालक है। मंगलवार को दोपहर में किशन नदी में गया था । घर पर उसकी पत्नी अनीता व दो बच्चे थे। घर मे खाना बनाने के दौरान श्रमिक की पत्नी अनीता पानी लेने के लिए क्रशर में गई थी। इस दौरान झोपड़ी में आग लग गई।

आग लगने से झोपड़ी में सो रहे छह माह के मासूम नीरज की जलने से मौत हो गई। सूचना पर रामनगर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची । लेकिन तब तक झोपड़ी और उसमेें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर परिवार को पांच हजार रुपये की तत्कालिक मदद की है।

बागेश्वर में आग लगने से सामान जलकर रख

बागेश्वर जिले रिखाड़ी गांव के धुरकोट तोक में एक महिला के घर में अचानक आग लग गई। घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। परिवार के लोगों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। इससे आग अन्य मकानों में फैलने से बच गई। दुर्गा देवी पत्नी गणेश राम के आवासीय मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटों ने मकान को अपनी आगोश में ले लिया। इस अग्निकांड में पीड़िता का मकान की छत जलकर नीचे गिर गई। घर में रखी खाद्यान्न सामग्री समेत बर्तन, कपड़े और नगदी भी जल गई है। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यदि ग्रामीण समय पर आग पर काबू नहीं पाते तो अन्य मकान भी आग की चपेट में आ जाते। मकान के दोनों तरफ से मकान सटे थे।

पीड़िता को हर संभव सहयोग का भरोसा

सूचना के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने पीड़िता को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। एसडीएम कपकोट को तत्काल राहत सामग्री और अन्य सहयोग के निर्देश दिए। देव ने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष से भी पीड़िता को राहत दिलाई जाएगी। घटना की सूचना ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक बलवंत सिंह भौर्याल और ब्लॉक प्रमुख गोविंद सिंह दानू को भी दी। इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह देव, बलवीर सिंह टाकुली, जगत सिंह टाकुली और सरपंच चंचल राम आदि मौजूद थे। इधर एसडीएम के निर्देश के बाद राजस्व पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

कालापानी में सैनिकों के लिए सुविधाएं बढ़ा रहा नेपाल, छावनी निर्माण को नक्शा तैयार 

महाभारत की द्रोपदी और मां सीता का प्रिय फूल द्रोपदीमाला हल्द्वानी में खिला, वन महकमे ने किया संरक्षित 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.