Move to Jagran APP

फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी कर रहे छह शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

फर्जी दस्तावेज के आधार पर शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे छह शिक्षकों के खिलाफ उप शिक्षा अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Sun, 24 May 2020 08:14 PM (IST)Updated: Sun, 24 May 2020 08:14 PM (IST)
फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी कर रहे छह शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी कर रहे छह शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सितारगंज, जेएनएन : फर्जी दस्तावेज के आधार पर शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे छह शिक्षकों के खिलाफ उप शिक्षा अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। दो शिक्षक सितारगंज क्षेत्र के हैं जबकि चार शिक्षक नानकमत्ता क्षेत्र में नौकरी कर रहे थे। इन सभी शिक्षकों को 20 मार्च को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था।

loksabha election banner

उप शिक्षा अधिकारी सुषमा गौरव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय पिंडारी के शिक्षक सुधीर कुमार पुत्र राजपाल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय जेल कैंप के शिक्षक आनंद स्वरूप पुत्र जयपाल फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी कर रहे थे।

वहीं राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुनखरी कला के शिक्षक नरेश कुमार पुत्र लाल सिंह, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पसैनी के शिक्षक समर पाल सिंह पुत्र जबर सिंह, राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवकली के शिक्षक अतर सिंह पुत्र मंगत सिंह, राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेमपुर के शिक्षक कृष्ण पाल सिंह पुत्र रामविलास फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी कर रहे थे। पुलिस ने उप शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर सभी 6 शिक्षकों के खिलाफ धारा 420 467 468 व 471 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है।

सुधीर कुमार व आनंद स्वरूप के खिलाफ सितारगंज कोतवाली में तथा समर पाल सिंह नरेश कुमार कृष्ण पाल सिंह अतर सिंह के खिलाफ नानकमत्ता थाने में मामला दर्ज किया गया है। बर्खास्त शिक्षक नरेश कुमार व कृष्णपाल सिंह ने 1996 तथा अतर सिंह वास अमरपाल सिंह ने 1997 में ज्वाइनिंग की थी ।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी एके सिंह ने बताया कि इन सभी छह शिक्षकों के खिलाफ एसआईटी ने जांच की थी जिसमें दस्तावेज फर्जी पाए गए थे। एसआईटी रिपोर्ट आने के बाद 20 मार्च को इन शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। सितारगंज के कोतवाल सलाउद्दीन व नानकमत्ता थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सभी आरोपित शिक्षकों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

बाहर का खाना ऑर्डर करने से डर रहे लोग, रेस्‍टोरेंट में भी महज कन्फेक्शनरी आइटम मांग रहे 

नेपाल ने भारतीय सीमा से सटे जुल्लाघाट में बीओपी का किया उद्घाटन 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.