उत्तराखण्ड चुनाव 2022 : नामांकन करने से पहले ज्योतिषियों के पास जाएंगे प्रत्याशी, जानि‍ए कब-कब बन रहा शुभ मुहूर्त

विधानसभा चुनाव के लिए उत्तराखण्ड में 21 से 28 जनवरी तक नामांकन होने हैं। 23 जनवरी को 26 को गणतंत्र दिवस का अवकाश होने से नामांकन के लिए छह दिन मिलेंगे। राशि दिन व शुभ-अशुभ देखकर कदम उठाने वाले प्रत्याशियों को इस बार तीन दिन ही श्रेष्ठ मुहूर्त मिल पाएंगे।