Haldwani के सर्राफा कारोबारी को आया फोन, उठाया तो सामने से आई आवाज; 'सिद्धू मूसेवाला का हत्यारा बोल रहा हूं'
सर्राफा कारोबारी को फोन पर संदेश भेजकर धमकाने और रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोपित ने अपना नाम अंकित सिरसा बताते हुए कहा कि पंजाबी गायब सिद्धू मुसेवाला की हत्या में भी वह शामिल था। कारोबारी के अनुसार तीन जुलाई को उसके वाट्सएप नंबर पर अंजान नंबर से मैसेज आए। वहीं कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।