Move to Jagran APP

महज 50 रुपये की कैंची के लिए बुजुर्ग का बेरहमी से कत्ल

गौलापार के बागजला में मंगलवार रात कैंची लौटाने के विवाद को लेकर में पड़ोसी बुजुर्ग की हत्या कर दी।

By Edited By: Published: Wed, 19 Sep 2018 10:08 AM (IST)Updated: Wed, 19 Sep 2018 12:09 PM (IST)
महज 50 रुपये की कैंची के लिए बुजुर्ग का बेरहमी से कत्ल
महज 50 रुपये की कैंची के लिए बुजुर्ग का बेरहमी से कत्ल
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : गौलापार के बागजला में मंगलवार रात कैंची लौटाने के विवाद को लेकर टैक्सी संचालक ने पड़ोस में रहने वाले बुजुर्ग राजमिस्त्री को जमकर पीटा। घायलवस्था में परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां उसकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद से आरोपित और रिश्तेदार घर में ताला लगाकर फरार हो गए। काठगोदाम थाना क्षेत्र के बागजाला इलाके में आठ साल पहले राजमिस्त्री नन्हे हुसैन ने मकान बनाया था। नन्हे की तीन बेटियां नूरजहां, शबाना, लायबा और एक बेटा यासीन है। छोटी बेटी लायबा ने बताया कि लायबा ने बताया कि 15 दिन पहले अनीस की बहन शाबीन उसके घर से कैंची मांगकर ले गई थी। लौटाने को लेकर वो आनाकानी कर रही थी। मंगलवार को नन्हे की पत्‍‌नी जेबुनिशा शाबीन के घर जाकर अपनी कैंची उठा लाई थी। इस दौरान उनके बीच हल्का विवाद भी हुआ। मंगलवार रात आठ बजे करीब लायबा पड़ोस में रहने वाले मामा कैबुद्दीन के आंगन में बैठी थी। जबकि पिता घर के बाहर टहल रहे थे। इस बीच टैक्सी संचालक अनीस ने वहां पहुंचकर गालियां बकनी शुरू कर दी। आरोप है कि नन्हे के विरोध करने पर उसने घूसें बरसाने के साथ धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। जिससे बुजुर्ग अचेत हो गया। उसके मुंह से झाग निकलने लगा। दस मिनट बाद घर पहुंचा बेटा यासीन पिता को लेकर एसटीएच पहुंचा। एसटीएच में डॉक्टरों ने हालत गंभीर बता बुजुर्ग को नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पड़ोसियों के मुताबिक मौत की खबर पता चलते ही आरोपित अनीस और उसकी बहन शाबीन का परिवार घर में ताला जड़कर गायब हो गया। मौके पर पहुंची काठगोदाम थाना पुलिस ने पीड़ित के परिजनों के बयान दर्ज करने के साथ शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। सात माह में अनीस की सबसे दुश्मनी आरोपित मूल रूप से पीलीभीत के तुरकुनिया का रहने वाला है। सात माह पहले उसने मृतक के सामने मकान बनाया था। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि अनीस सभी से अभद्रता करता था। उसके व्यवहार से हर किसी को परेशानी थी। अनीस की भाबी ने घर में घुसकर मारपीट की लायबा ने बताया कि पिता को भाई अस्पताल पहुंचाने के बाद अनीस की भाबी रूशदा रिश्तेदारों के साथ जबरन घर में घुस गई। जिसके बाद इन लोगों ने यासीन की पत्‍‌नी रेहाना व उसकी बहन साकरा के कपड़े फाड़ने के साथ जमकर पीटा भी।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.