Uttarakhand: सरेआम छेड़छाड़ कर रहे थे मनचले, कराटे गर्ल ने सिखाया ऐसा सबक कि तारीफ करने लगे मौजूद लोग
Uttarakhand Crime हल्द्वानी में एक बहादुर कराटे खिलाड़ी लड़की ने छेड़खानी करने वाले लड़के को सबक सिखाया। ठंडी सड़क पर अपनी एक दोस्त के साथ जा रही थी तभी कुछ मनचलों ने उनसे छेड़छाड़ की कोशिश की। लेकिन लड़की ने अपने आत्मरक्षा कौशल का इस्तेमाल करते हुए एक मनचले की धुनाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। Uttarakhand Crime: उत्तराखंड के हल्द्वानी में लगातार छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले सामने आ रहा हैं। स्वजन बेटियों को घरों बाहर भेजने में भी डरने लगे हैं। हाल में दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा पर एक महिला ने दुष्कर्म और बेटी के संग छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
कोतवाली क्षेत्र में कार सवार शोहदों ने दो बहनों के साथ छेड़छाड़ की थी। इन सब घटनाओं के बीच जूडो कराटे खिलाड़ी की बहादुरी का वीडियो सामने आया है।
यह भी पढ़ें- Dehradun News: स्कूटी चालक ने सिपाही को मारी टक्कर, रोकने पर 200 मीटर तक घसीटा
लात-घूसों से पीटा
छेड़छाड़ की घटना के बाद अक्सर बेटियां डर जाती है। उन डरने वाली बेटियों के लिए कराटे गर्ल मिसाल बनकर सामने आई। छेड़छाड़ करने वाले मनचले को पकड़कर उसने भीड़ के सामने लात-घूसों से पीटा। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है।
वीडियो नैनीताल रोड स्थित ठंडी सड़क पर बुधवार शाम का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक युवती एक युवक को लात-घूसों से पीट रही है। युवती की जो आवाज सुनाई दे रही है, उसमें वह कह रही है कि और करेगा छेड़छाड़। बताया जा रहा है कि युवती कराटे गर्ल है और कराटे सीखने के लिए नैनीताल रोड पर जाती है।
पिछले एक महीने से वापस लौटने समय कुछ मनचले उनका पीछा कर कमेंट्सबाजी करते हैं। बुधवार को भी मनचलों ने उसके लिए कमेंट्स किए। इस पर युवती ने एक मनचले को पकड़ लिया। इसके बाद उसे जमकर पीटा।
कोतवाल उमेश कुमार ने बताया कि इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है। पता लगाया जा रहा है कि खिलाड़ी कौन है जिससे छेड़छाड़ का प्रयास किया जा रहा था। तहरीर आते ही आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
मुंह बोले ताऊजी ने किया दुष्कर्म
मुजफ्फरनगर की युवती से हल्द्वानी के बनभूलपुरा में मुंहबोले ताऊ ने दुष्कर्म किया। पीड़िता ने इसकी शिकायत घर जाकर की लेकिन घरवालों ने यकीन नहीं किया। उसके बाद जब दोबारा दुष्कर्म हुआ तो पीड़िता ने आरोपित का लाइव वीडियो बनाकर स्वजन को भेज दिया।
पुलिस ने आरोपित पर दुष्कर्म की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रम छप्पार मुजफ्फरनगर निवासी पीड़िता का कहना है कि उनके पिता रोडवेज में संविदा ड्राइवर हैं। वह पांच भाई-बहन हैं। बनभूलपुरा में रहने वाला जुबैर आलम उसके पिता का दोस्त था। क्योंकि जुबैर रोडवेज में ड्राइवर पद से रिटायर्ड हो चुका है।
जुलाई 2024 को जुबैर उनके घर आया और पिता से बोला कि अपनी बेटी को हमारे घर काम करने के लिए भेज दो, उनकी पत्नी बीमार रहती है। पिता ने जुबैर पर यकीन कर उसे भेज दिया। आरोपित को वह ताऊजी कहकर बुलाती थी। इसलिए उसने बनभूलपुरा आने से मना नहीं किया।
आरोप है कि घर पहुंचकर वह लंबे समय तक गलत हरकत करता रहा। पीडि़ता ने घरवालों को सारी बात बताई। मगर उन्होंने यकीन नहीं किया। 13 अगस्त को जुबैर फिर उसे लेने आया और फिर उसने अश्लील हरकत व दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने मौका पाकर जुबैर का मोबाइल लिया और उसकी गलत हरकत करने की वीडियो बनाकर अपने घरवालों और जुबैर की पत्नी को भेजी। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि आरोपित पर दुष्कर्म की धारा में प्राथमिकी कर ली है।