Move to Jagran APP

चालान काटने पर भड़के भाजपा नेता विजय मनराल, सीपीयू के साथ नोकझोंक NAINITAL NEWS

मुखानी-आइटीआइ नहर कवरिंग रोड पर एक निजी अस्पताल के समीप खड़ी भाजपा नेता विजय मनराल की कार का सीपीयू के चालान काटने पर बखेड़ा खड़ा हो गया।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Sat, 14 Sep 2019 12:25 PM (IST)Updated: Sat, 14 Sep 2019 12:25 PM (IST)
चालान काटने पर भड़के भाजपा नेता विजय मनराल, सीपीयू के साथ नोकझोंक NAINITAL NEWS
चालान काटने पर भड़के भाजपा नेता विजय मनराल, सीपीयू के साथ नोकझोंक NAINITAL NEWS

हल्द्वानी, जेएनएन : मुखानी-आइटीआइ नहर कवरिंग रोड पर एक निजी अस्पताल के समीप खड़ी भाजपा नेता विजय मनराल की कार का सीपीयू के चालान काटने पर बखेड़ा खड़ा हो गया। आक्रोशित भाजपाइयों ने सीपीयू जवानों को आड़े हाथों लेते हुए डेंगू के प्रकोप के दौरान रियायत बरतने के बजाय और सख्ती करने पर कार्रवाई का जमकर विरोध किया। इस मामले में शनिवार को भाजपा का शिष्टमंडल एसएसपी से मिलेगा। 

loksabha election banner

उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज बिष्ट की पत्नी की तबीयत बिगडऩे पर उन्हें मुखानी-आइटीआइ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे भाजपा नगर अध्यक्ष विजय मनराल उनका हाल जानने पहुंचे थे। इसी दौरान सीपीयू ने अस्पताल के आसपास सड़क किनारे खड़े करीब 15 दोपहिया वाहन व चार कारों के चस्पा चालान कर दिए। इसमें भाजपा नगर अध्यक्ष की कार भी शामिल थी। 

कुछ देर बाद विजय मनराल अस्पताल से निकले तो उनकी कारों के साथ ही बाइकों में लगे चस्पा चालान अटके देखे तो वह भड़क गए। कुछ हर देर मे भाजपा के प्रवक्ता डॉ. अनिल डब्बू, धु्रव रौतेला, कार्तिक हर्बोला, प्रमोद बोरा समेत कई भाजपा व भाजयुमो नेता मौके पर पहुंच गए। भाजपाइयों ने कहा कि अस्पताल डेंगू व बुखार के मरीजों से पटे हैं। क्षमता से कहीं अधिक मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। ऐसे में मरीजों व तीमारदारों का अस्पतालों में रेला लगा हुआ है। अस्पतालों की पार्किंग फुल होने पर लोग सड़क किनारे वाहन खड़े करने को मजबूर हैं। ऐसी परिस्थिति में सीपीयू को मानवीयता दिखाते हुए कार्रवाई में ढील बरतनी चाहिए, जबकि सीपीयू मरीज व तीमारदारों के चालान काटकर और मानसिक व आर्थिक दबाव डाल रही है। भाजपा नेताओं ने सीओ सिटी से भी फोन पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई। वहीं विवाद की सूचना पर सीपीयू प्रभारी हरकेश सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सभी मरीज व तीमारदारों के चस्पा चालान निरस्त करने का भरोसा दिलाया। भाजपा नेताओं ने शनिवार को जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में एसएसपी सुनील कुमार मीणा से मिलकर अपनी आपत्ति दर्ज कराने व डेंगू के बिगड़ते हालात को देखते हुए अस्पतालों के बाहर खड़े मरीजों व तीमारदारों के वाहनों को रियायत देने की मांग उठाने का निर्णय लिया है। 

सीपीयू की कार्रवाई पूरी तरह से वैधानिक 

डीसी ढौंडियाल, सीओ सिटी, हल्द्वानी ने बताया कि सीपीयू की कार्रवाई पूरी तरह से वैधानिक थी। मरीज व तीमारदारों को अन्य मरीज व तीमारदारों की समस्याओं को समझना चाहिए। अगर सड़क पर खड़े वाहनों से जाम लगा तो दूसरों को दिक्कतें होंगी। यातायात व्यवस्था सुचारू रखना और नियम विरुद्ध खड़े वाहनों पर कार्रवाई की जिम्मेदारी सीपीयू को दी गई है। अगर किसी को कोई आपत्ति है तो इसकी जांच कर कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें : हल्‍द्वानी के 39 और लोगों में डेंगू की पुष्टि, 827 पहुंचा डेंगू मरीजों का आंकड़ा

यह भी पढ़ें : पांच सीटर वाहन में सवार थे 28 यात्री, रामनगर में पलटी गाड़ी, 25 यात्री घायल, कई गंभीर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.