Pandit Birju Maharaj : नैनीताल दो बार आए थे बिरजू महराज, शरदोत्सव पर दी थी अविस्मरणीय प्रस्तुति

2003-04 में तत्कालीन डीएम अमित कुमार घोष व तत्कालीन एसएसपी जीवन पांडे ने मंच पर जाकर बिरजू महाराज को गले लगा लिया था। इसके अलावा 90 के दशक के पहले भी शरदोत्सव में नैनीताल क्लब में आयोजित कार्यक्रम में बिरजू महाराज ने प्रस्तुति दी थी।