Move to Jagran APP

उत्तराखंड में बड़ा हादसा : चम्पावत में रेस्क्यू खत्म, खाई से निकाले गए सभी 14 शव, दो गंभीर घायलों का चल रहा इलाज

Champawat Accident News Update चम्पावत जिले के सूखीढंग डांडा मीनार रोड स्थित बुडम के पास देर रात वाहन खाई में गिर गया। दोपहर बाद सभी 14 शव निकाले जा चुके हैं। जिनकी पहचान भी हो गई है। दो घायलों का इलाज चल रहा है।

By Prashant MishraEdited By: Published: Tue, 22 Feb 2022 08:40 AM (IST)Updated: Tue, 22 Feb 2022 10:12 PM (IST)
उत्तराखंड में बड़ा हादसा : चम्पावत में रेस्क्यू खत्म, खाई से निकाले गए सभी 14 शव, दो गंभीर घायलों का चल रहा इलाज
चम्पावत हादसे पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व सीएम धामी आदि राजनेताओं ने दुख जताया है।

जागरण संवाददाता, चम्पावत : Champawat Accident :  सूखीढांग-डांडा-मीडार (एसडीएम) रोड में सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे बारातियों से भरा बोलेरो वाहन 300 मीटर गहरी खाई में समा गया। हादसे में पांच महिलाओं समेत 14 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि चालक समेत दो लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल वाहन चालक को जिला अस्पताल और एक अन्य यात्री को टनकपुर में उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने तड़के से राहत और बचाव अभियान चलाया। हादसे की वजह चालक का वाहन से नियंत्रण खोना बताया जा रहा है। मृतकों में सात पुरुष, पांच महिला, 15 वर्षीय एक किशोर और चार वर्षीय एक बालिका शामिल हैं। वाहन में कुल 16 लोग सवार थे। बारात टनकपुर से वापस ककनई गांव लौट रही थी।

loksabha election banner

एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि सूखीढांग के ककनई गांव निवासी मनोज सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह की शादी नीमा पुत्री छत्तर सिंह से सोमवार को पंचमुखी धर्मशाला टनकपुर में हुई।बारात में बोलेरो वाहन संख्या यूके 04- 4712 भी शामिल था। उन्होंने बताया कि वापसी के दौरान बोलेरो वाहन सूखीढांग से 25 किमी दूर ढेकढुंगा नामक स्थान पर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में वाहन में सवार सात पुरुष, पांच महिला, 15 वर्षीय एक किशोर और चार साल की बच्ची की मौके पर मौत हो गई। वाहन चालक प्रकाश राम और एक अन्य यात्री त्रिलोक राम घायल हो गए। घायल चालक ने फोन से घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने घटना की सूचना जिला प्रशासन को दी। मंगलवार तड़के चार बजे से पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव अभियान चलाया। डीएम विनीत तोमर और एसपी ने मौके पर पहुंच कर निर्देश दिए। दुर्घटना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया है। घटनास्थल पर पूर्व विधायक हिमेश खर्कवाल ने पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। 

मृतकों की सूची

- लक्ष्मण सिंह (61) पुत्र ध्यान सिंह निवासी ककनई

- केदार सिंह (62 ) पुत्र दान सिंह, निवासी ककनई

- ईश्वर सिंह (40) पुत्र फतेह सिंह निवासी ककनई

- उमेद सिंह (48) पुत्र गणेश सिंह निवासी ककनई

- हयात सिंह (37) पुत्र दीवान सिंह निवासी ककनई

- पुनी देवी (55) पत्नी नारायण सिंह निवासी हल्द्वानी

- भगवती (45) देवी पत्नी होशियार सिंह

- पुष्पा देवी (50) पत्नी शेर सिंह निवासी ककनई

- बसंती देवी (35) पत्नी नारायण दत्त भट्ट निवासी चम्पावत

- देवांशी पुत्री (4) बसंती देवी निवासी चंपावत

- श्याम लाल ( 50) पुत्र धनीराम निवासी डांडा

- विजय लाल (48) पुत्र ईश्वरी राम निवासी डांडा

- हीरा सिंह (15) पुत्र उमेश सिंह निवासी डांडा

- नीलावती (58) पत्नी कुंवर सिंह निवासी चोर गलिया

घायलों की सूची

 - वाहन चालक प्रकाश राम (26) पुत्र हरीश राम निवासी साल, पाटी

 - त्रिलोक राम (42) पुत्र टीका राम, निवासी ककनई

Koo App

#Rescue जनपद चंपावत के सुखीढांग-रीठा साहिब रोड में एक वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर नीचे खाई में गिरने की सूचना पर फायर सर्विस एवं पुलिस की टीमें सुबह से ही रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई हैं, वाहन में 10 से 13 लोग सवार होना बताया जा रहा है। #UttarakhandPolice #Uttarakhand

View attached media content - Fire Service Uttarakhand Police (@UttarakhandFireService) 22 Feb 2022

यह भी पढ़ें : चम्पावत हादसा : राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी व गृहमंत्री शाह समेत तमाम राजनेताओं ने जताई शोक-संवेदना


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.