Move to Jagran APP

अब नहीं होगी पानी की बर्बादी, ये एप बताएगा कहां है क्या दिक्कत

शहर के दो युवाओं ने लीकेज से होने वाले पेयजल की बर्बादी रोकने के लिए वेब एप तैयार है। 'नैनीताल वाटर क्लब' नाम से तैयार एप की मदद से पानी के लीकेज को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है।

By Edited By: Published: Tue, 19 Jun 2018 09:11 PM (IST)Updated: Sun, 24 Jun 2018 05:13 PM (IST)
अब नहीं होगी पानी की बर्बादी, ये एप बताएगा कहां है क्या दिक्कत
अब नहीं होगी पानी की बर्बादी, ये एप बताएगा कहां है क्या दिक्कत

हल्द्वानी, [गणेश पांडे]: शहर के दो युवाओं ने लीकेज से होने वाले पेयजल की बर्बादी रोकने के लिए वेब एप तैयार है। 'नैनीताल वाटर क्लब' नाम से तैयार एप की मदद से पानी के लीकेज को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है। साल-दर-साल गहराते पेयजल संकट से निपटने में ये तकनीक मददगार साबित हो सकती है। 

loksabha election banner

नैनीताल के सौभाग्य उर्फ दक्ष शर्मा (26 वर्ष) और टिहरी निवासी सचिन उनियाल (24 वर्ष) ने ये एप तैयार किया है। इंटरनेशनल डिजाइन इमेजिनियरिंग एंड एन्वायरमेंटल कोरम (आइडाइक) नाम से काम करने वाले दोनों युवाओं को पर्यावरण संरक्षण व प्राकृतिक संसाधनों के बेहतर उपयोग के लिए काम करने वाले देशभर के कई विशेषज्ञ भी अपने अनुभव आदान-प्रदान करते हैं। युवाओं का दावा है कि एप की मदद से पानी की बर्बादी काफी हद तक रोकी जा सकती है। साथ ही मॉनीटरिंगग में भी यह सिस्टम मददगार साबित होगा। 

झील की बदहाली देख मिला आइडिया 

मूलरूप से चोरगलिया के रहने वाले दक्ष का बचपन नैनीताल में बीता। भारतीय उपनिवेश संस्थान बेंगलूरू से अर्बन प्रैक्टिशनर की पढ़ाई करने वाले दक्ष ने नैनीताल झील को बचपन से देखा है। साल-दर-साल कम होते झील के जलस्तर व पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता न होने से इसका कारण जानने की जिज्ञासा हुई। सचिन के साथ मिलकर इसका अध्ययन किया तो लीकेज प्रमुख कारण के तौर पर उभरा। डेढ़ साल पहले से इस पर काम करना शुरू किया था। 

ऐसे काम करता है सिस्टम 

यह सिस्टम डाटा उपलब्ध कराने वाले सोर्स पर निर्भर रहता है। सोर्स से पानी के लीकेज की फोटो, वीडियो वाट्सएप या फेसबुक से आइडाइक तक पहुंचती है। एक घंटे के भीतर जानकारी एप पर अपडेट कर दी जाती है। वीडियो, प्रति मिनट पानी का बहाव, जीपीएस से ट्रेस लोकेशन आदि की मदद से पूर्ण तैयारी के साथ मौके पर पहुंच लीकेज जल्दी ठीक किया जा सकता है। 

प्रशासन के सामने रखेंगे प्रोजेक्ट 

आइडाइक के दक्ष शर्मा ने बताया कि नैनीताल के तत्कालीन डीएम दीपेंद्र चौधरी को तीन माह पहले उन्होंने प्रोजेक्ट समझाया था। उन्होंने इस पर काम कराने की बात कही थी, लेकिन उनका स्थानांतरण हो गया। उन्होंने कहा अब नए डीएम विनोद कुमार सुमन के साथ प्रोजेक्ट साझा किया जाएगा। 

क्या कहते हैं देश में पानी के आंकड़े 

- 54 फीसद क्षेत्र में पानी का जबरदस्त संकट 

- 46 बिलियन लीटर पानी रोजाना होता है बर्बाद 

- ग्रामीण क्षेत्रों में आधे से अधिक लाइनें बिना मरम्मत पहुंचाती हैं पानी 

- 38 मिलियन लोग रोजाना पानी से संबंधित बीमारियों से होते हैं ग्रसित 

(स्रोत: विभिन्न रिपोर्ट्स पर आधारित)

यह भी पढ़ें: यहां के युवा प्राकृतिक जल स्रोतों को सहेज कर बुझा रहे पहाड़ों की प्यास

यह भी पढ़ें: इस मानसून से सरकारी भवन सहेजने लगेंगे वर्षा जल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.