Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haldwani Crime: अमित हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग तेज, गौलापार में प्रदर्शन

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 08:13 PM (IST)

    गौलापार में दस वर्षीय अमित की हत्या के बाद परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है क्योंकि वे पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं। रैली निकालकर एसडीएम कोर्ट में ज्ञापन सौंपा गया। परिवार का मानना है कि हत्या में एक से अधिक लोग शामिल हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।

    Hero Image
    गौलापार में नाबालिग की हत्या का मामला. Concept Photo

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। गौलापार में दस साल के नाबालिग की निर्मम हत्या के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद जेल भी भेज दिया। मगर परिवार अब भी पुलिस की कहानी से संतुष्ट नहीं है।

    सीबीआइ जांच की मांग को लेकर बुधवार को रैली निकालते हुए लोग एसडीएम कोर्ट पहुंच गए। इसके बाद उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा गया। चार अगस्त को गौलापार के पश्चिमी खेड़ा निवासी कक्षा पांच में पढ़ने वाले एक छात्र को गांव का ही निखिल जोशी बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद कुकर्म का विरोध करने पर उसने छात्र की गला दबा हत्या कर दी। शव के टुकड़े कर गड़्ढे में गाड़ दिया। वारदात को लेकर पुलिस निखिल को जेल भेज चुकी है। मगर परिवार का कहना है कि अकेला व्यक्ति इस हत्याकांड को अंजाम नहीं दे सकता। लिहाजा, सीबीआइ जांच होनी चाहिए। बुद्ध पार्क में धरने के बाद लोग रैली निकाल नारेबाजी करते हुए एसडीएम कोर्ट में प्रदर्शन को पहुंचे गए। इसके बाद ज्ञापन सौंपा गया।

    लाठीचार्ज में शामिल पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

    भाजपा मछुवारा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक महेंद्र कश्यप समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने नाबालिग हत्याकांड के बाद न्याय की मांग करने वाले लोगों पर लाठियां बरसाने वाले पुलिसकर्मियों के साथ ही थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की है। सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से एसएसपी को ज्ञापन भेजा गया है। लोगों ने कहा कि घटना से पूरे समाज में आक्रोश की स्थिति पैदा हो चुकी है। इसलिए सीबीआइ जांच करवानी चाहिए।