Move to Jagran APP

एसबीआइ के पूर्व बैंक मैनेजर पर लगे हैं धोखाधड़ी के

एसबीआइ पीरूमदारा शाखा के मैनेजर ने पूर्व मैनेजर अमित सिंह पर धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में फिलहाल जांच की जा रही है।

By Edited By: Published: Mon, 09 Jul 2018 08:55 PM (IST)Updated: Thu, 12 Jul 2018 04:58 PM (IST)
एसबीआइ के पूर्व बैंक मैनेजर पर लगे हैं धोखाधड़ी के
एसबीआइ के पूर्व बैंक मैनेजर पर लगे हैं धोखाधड़ी के

रामनगर, [जेएनएन]: एसबीआइ की पीरूमदारा शाखा के पूर्व मैनेजर पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। वर्तमान मैनेजर ने उनके खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपित इस समय बागेश्वर की कपकोट शाखा से निलंबित चल रहा है।

loksabha election banner

पीरूमदारा स्थित एसबीआइ की शाखा के मैनेजर गोपाल सिंह ने तहरीर में बताया कि अमित सिंह 27 जून 2013 से 21 जुलाई 2016 तक पीरूमदारा शाखा में तैनात थे। इस दौरान किसान क्रेडिट कार्डधारक रणवीर सिंह के खाते से उन्होंने 16 सितंबर और 19 सितंबर 2015 को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये गलत तरीके से निकाल लिए। दूसरे किसान क्रेडिट कार्ड धारक सतवीर सिंह के खाते से भी उन्होंने 1.80 लाख रुपये निकाल लिए।

यही नहीं, उपभोक्ता भुवन पांडे ने अपने व पत्नी के बचत खाते में 10-10 हजार जमा कराए थे। मैनेजर ने रकम लेकर उन्हें जमा रसीद दे दी, लेकिन दोनों के खाते में पैसे जमा नहीं किए। लिखित शिकायत देने के बाद वर्तमान मैनेजर गोपाल सिंह ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को पूरी जानकारी दी। मामले को लेकर बीते शनिवार को एसबीआइ के प्रधान कार्यालय दिल्ली से सतर्कता विभाग की टीम यहां पहुंची थी। 

अभी और घपले की आशंका 

एसबीआइ शाखा के मैनेजर गोपाल सिंह ने बताया कि दिल्ली से आई टीम ने बैंक पहुंचकर पूर्व मैनेजर से संबंधित शिकायतों की जांच की। वर्तमान मैनेजर ने बताया कि जांच में पता चला है कि मुद्रा ऋण के चार खातों का पैसा एक ही खाते में जमा कराया गया है। टीम जांच करके दिल्ली लौट गई है। जांच में कई अन्य अनियमितताएं मिलने की संभावना है। जो लिखित शिकायत मिली थी, उससे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को अवगत कराया गया था। आरबीआइ अधिकारियों के निर्देश के बाद मुकदमा दर्ज कराया गया है। वर्तमान मैनेजर कपकोट की शाखा से भी धोखाधड़ी के मामले में निलंबित चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: फर्जी प्रमाणपत्रों से नौकरी पाने वाले 20 शिक्षकों पर एफआइआर के निर्देश

यह भी पढ़ें: शासन की सख्ती के बाद गबन प्रकरण में ईई और एओ निलंबित


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.