Move to Jagran APP

Agnipath Scheme: कल से रानीखेत में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, पढ़ें किस तारीख को किस जिले की होगी भर्ती

Agniveer Recruitment Rally कुमाऊं में शनिवार से अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर भर्ती रैली शुरू होने जा रही है। यह रानीखेत कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर के सोमनाथ मैदान में होगी। आज से ही युवाओं का यहां पहुंचना शुरू हो गया है।

By Prashant MishraEdited By: Published: Fri, 19 Aug 2022 04:08 PM (IST)Updated: Fri, 19 Aug 2022 04:08 PM (IST)
Agnipath Scheme: कल से रानीखेत में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, पढ़ें किस तारीख को किस जिले की होगी भर्ती
Agnipath Yojana प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है।

जागरण संवाददाता, रानीखेत अल्मोड़ा : Agniveer Recruitment Rally कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर (केआरसी) मुख्यालय में अग्निवीर भर्ती रैली शनिवार से शुरू होने जा रही है। पहले दिन अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व ऊधम सिंह नगर जिले की सभी तहसीलों के नौजवान अग्निवीर सैनिक ट्रेडमैन पद के लिए भाग्य आजमाएंगेI

loksabha election banner

प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। संयुक्त मजिस्ट्रेट जयकिशन ने नायब तहसीलदार की अगुआई में गठित उडऩदस्ता दल को नियमित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं ताकि भर्ती में पहुंचने वाले नौजवानों को बेहतर सुविधा मिल सके। 

सोमनाथ मैदान में भर्ती 

इधर, चारों जिलों से पंजीकरण करा चुके नौजवानों का शुक्रवार सुबह से केआरसी मुख्यालय (Agniveer Recruitment Rally) पहुंचना शुरू हो गया हैI सोमनाथ मैदान में भर्ती प्रक्रिया चलेगी।

नगर स्थित नेशनल व मिशन इंटर कालेज, कैंट स्कूल, सरस्वती विद्यालय, शिशु मंदिर, रंगोली सभागार व शिवमंदिर धर्मशाला में युवाओं के रहने व भोजन की व्यवस्था उचित दरों पर की गई है। 

भर्ती रैली में ये दस्तावेज जरूरी

अग्निवीर भर्ती रैली के लिए अभ्यर्थियों को कुछ दस्तावेज भी प्रस्तुत करने होंगे। 

अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड, शैक्षिक प्रमाणपत्र जैसे 10वीं या 12वीं पास सर्टिफिकेट, 20 पासपोर्ट साइज की बाल व दाढ़ी कटी हुई फोटो।

निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, धर्म प्रमाण पत्र, स्कूल का चरित्र प्रमाण पत्र, ग्राम प्रधान या सरपंच से जारी चरित्र प्रमाणपत्र।

अनमैरिड सर्टिफिकेट (21 साल से कम उम्र के लिए), सिंगल बैंक खाता संख्या, पैन कार्ड और आधार कार्ड, NCC सर्टिफिकेट/खेल प्रमाण पत्र (अगर हो तो ), पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र और सरपंच की ओर से जारी निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

जिले व तहसील वार कब कहां के युवा लेेंगे हिस्सा

  • 20 अगस्त: अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व ऊधम सिंह नगर जिले की सभी तहसीलों के नौजवान (ट्रेडमैन पद के लिए)
  • 21 अगस्त: अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व ऊधम सिंह नगर जिले की सभी तहसीलों के नौजवान (तकनीकी एंड क्लर्क/ एसकेटी के लिए)
  • 22 अगस्त: बागेश्वर जनपद की सभी तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए)
  • 23 अगस्त: नैनीताल, रामनगर, हल्द्वानी, कालाढूंग व लालकुआं तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए)
  • 24 अगस्त : नैनीताल जिले की धारी, कोश्याकुटौली, बेतालघाट व नैनीताल तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए)
  • 25 अगस्त: अल्मोड़ा जिले की द्वाराहाट, भिकियासैंण, चौखुटिया, सल्ट तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए)
  • 26 अगस्त : अल्मोड़ा जिले की रानीखेत, लमग़ड़ा व अल्मोड़ा तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए)
  • 27 अगस्त: अल्मोड़ा जिले की जैंती, सोमेश्वर, स्यालदे व भनोली तहसीलों क युवा (सैनिक जीडी के लिए)
  • 28 अगस्त: रिजर्व/ब्रेक
  • 29 अगस्त: उधम सिंह नगर जिले की बाजपुर, काशीपुरख् जसपुर व किच्छा तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए)
  • 30 अगस्त: उधमसिंह नगर जिले की गदरपुर, सितारंगंज व खटीमा तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए)
  • 31 अगस्त: रिजर्व

Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना को लेकर फैलाई जा रहीं कई अफवाह, जानिए- क्‍या है सच्‍चाई


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.