Move to Jagran APP

मानसून की दस्‍तक को लेकर प्रशासन अलर्ट, आपदा प्रभावित थाना व चौकियों के दिए उपकरण

उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों को चिह्नित कर सभी थाना व चौकी प्रभारियों को आपदा बचाव व राहत उपकरणों को कार्यशील अवस्था में रखने के लिए निर्देशित किया है।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Tue, 25 Jun 2019 04:54 PM (IST)Updated: Tue, 25 Jun 2019 04:54 PM (IST)
मानसून की दस्‍तक को लेकर प्रशासन अलर्ट,  आपदा प्रभावित थाना व चौकियों के दिए उपकरण
मानसून की दस्‍तक को लेकर प्रशासन अलर्ट, आपदा प्रभावित थाना व चौकियों के दिए उपकरण

हल्द्वानी, जेएनएन : मानसून सीजन के मद्देनजर एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने हाई अलर्ट जारी किया है। उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों को चिह्नित कर सभी थाना व चौकी प्रभारियों को आपदा बचाव व राहत उपकरणों को कार्यशील अवस्था में रखने के लिए निर्देशित किया है।  सुरक्षा, बचाव व राहत कार्य के लिए थाने, चौकी, फायर सर्विस, पुलिस लाइन के आपदा प्रशिक्षित अधिकारी व कर्मचारियों को नियुक्त करने के साथ ही जनपद के समस्त थाने पर आपदा टीम भी गठित कर दी है। थानों में आवश्यकतानुसार आपदा सामग्री उपलब्ध कराने के अलावा रिजर्व पुलिस लाइन में टीम मय आपदा उपरकरणों के साथ रिजर्व रखी है। 

loksabha election banner

थानों को उपलब्ध करवाई गई सामग्री

स्टेचर, रुकसुक, बैक, लाइफबाय, रोप नारंगी, हैलमैट, रोप बण्डल, रोप लैडर, रोप सफेद, सर्च डैगन लाइट, टार्च, हैण्ड टार्च, गैंती, फावड़ा, बेलचा, सब्बल, आस्का लाइट, गम बूट,  जुमार, टेप सिलिंग, डिसेन्डर, डबल पुली, कैराविनर, थ्रो बैग, कटर, राक ड्रिल डिमोलेशन हैमर, चैन पुली, डै्रगन लाइट, मल्टी परपज रोप, टैंडम पुली, आरी लैन्टर काटने वाली मशीन, आरी लोहा काटने वाली, जनरेटर, पेड़ कटर मशीन, तीरपाल, फस्ट एड बाक्स।

जनपद में चिह्नित आपदा व डेंजर जोन

सर्किल नैनीताल 

रईस होटल, हरिनगर, भूमियाधार, पाइंस, वीरभट्टी, भुजियाघाट, बूचडखाना, डांट से नीचे घोबीघाट, तल्लीताल, स्टोनले कंपाउंड, सात नंबर मल्लीताल, सूखाताल क्षेत्र, टूटा पलालकुऑ क्षेत्रान्तर्गत श्रीलंका टापू, रावत नगर, गोलागेट, इमलीघाट, बिन्दुखत्ता क्षेत्र, दुवेल बेरा, सूर्या नाला, शेरनाला, आमखेडा विहारी नगर, हंसपुर खत्ता पूर्वी व पश्चिमी। 

सर्किल रामनगर 

कालाढूंगी क्षेत्र में दाबका नदी किनारे बसे गांव, कस्बा कालाढूंगी व मेथी शाह नाला व कोटाबाग मे बोर नदी के किनारे बसे गांव, गर्जिया चौकी क्षेत्र के ग्राम चुकम व कस्बा रामनगर, मौहल्ला पम्पापुरी, भरतपुरी, उटपडाव पीरूमदारा, सुन्दरखाल नाला, धनगढ़ी नाला, पनौत नाला, ढिकुली नाला, ढेला रोड, सावल्दे नाला

भारी बारिश की आशंका से अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने नैनीताल समेत सात जनपद में अगले 48 घंटे (26 जून) तक भारी बारिश की आशंका जताई है। तेज बारिश की वजह से नुकसान हो सकता है। लिहाजा, प्रशासन की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी व देहरादून में बारिश लोगों की परेशानी बढ़ाएगी। आपात स्थिति के दौरान हालात से निपटने को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके मुताबिक आपदा प्रबंधन में नामित नोडल अफसर हाई अलर्ट में रहेंगे। एनएच, पीडब्लूडी व संबंधित विभाग मोटर मार्ग के बधित होते ही तुरंत खोलने में जुटेंगे। पटवारी, ग्राम विकास व पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्र को नहीं छोड़ेंगे। अलर्ट के दौरान अफसर-कर्मचारी का नंबर बंद होने पर कार्रवाई होगी। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.