Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मांगें मान लो वरना बच्चों को पोलियो ड्राप भी नहीं पिलाएंगे', आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की चेतावनी

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Wed, 28 Feb 2024 02:18 PM (IST)

    20 फरवरी से केंद्रों में कामकाज ठप करने के साथ ही पोषण ट्रैकर एप में हाजरी लगाना भी बंद कर दिया है। साथ ही बीएलओ का कार्य भी नहीं कर रही हैं। मंगलवार को बुद्ध पार्क में आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेविका मिनी कर्मचारी संगठन के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर अपनी मांगें रखीं। जिलाध्यक्ष लोहनी ने कहा कि न्यूनतम मजदूरी 600 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 18000 मानदेय किया जाए।

    Hero Image
    हल्द्वानी बुद्ध पार्क में प्रदर्शन करती आंगनबाड़ी कार्यकर्ता। जागरण

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में मानदेय बढ़ाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार कर बुद्ध पार्क में प्रदर्शन किया। चेतावनी दी की अगर सरकार की ओर से मांगें पूरी नहीं की गईं तो बच्चों को मार्च में पोलियो भी नहीं पिलाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 फरवरी से केंद्रों में कामकाज ठप करने के साथ ही पोषण ट्रैकर एप में हाजरी लगाना भी बंद कर दिया है। साथ ही बीएलओ का कार्य भी नहीं कर रही हैं। मंगलवार को बुद्ध पार्क में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सेविका, मिनी कर्मचारी संगठन के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर अपनी मांगें रखीं।

    जिलाध्यक्ष हेमा लोहनी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की न्यूनतम मजदूरी 600 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 18 हजार रुपये मानदेय किया जाए।

    वरिष्ठता के आधार पर 15 वर्ष पूरे होने पर प्रतिवर्ष मानदेय बढ़ाया जाए। रिटायरमेंट होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दो लाख रुपये देने का प्रविधान किया जाए। इस दौरान नीता आर्या, हंसा देवी, कमला पांडे, सोनी दरम्वाल, सीमा नेगी, बसंती, लीला, पुष्पा, अंजू आदि मौजूद रहीं।