Move to Jagran APP

World Tourism Day 2021 : Corbett का ढिकाला जोन है सफारी के लिए पर्यटकों की पहली पसंद, अद्भुत नजर आता है सनसेट

World Tourism Day 2021 Corbett National Park में पर्यटकों के लिए निर्धारित सभी पर्यटन जोन अपने आप में खास है। वहीं रात्रि विश्राम के लिहाज से पर्यटकों की पहली पसंद ढिकाला ही होती है। जैव विविधता से भरपूर ढिकाला के किनारे रामगंगा नदी हो या सूर्यास्त का नजारा।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Mon, 27 Sep 2021 09:30 AM (IST)Updated: Mon, 27 Sep 2021 09:30 AM (IST)
World Tourism Day 2021 : Corbett का ढिकाला जोन है सफारी के लिए पर्यटकों की पहली पसंद, अद्भुत नजर आता है सनसेट
World Tourism Day 2021 : ढिकाला जो दो साल में 55 हजार से अधिक पर्यटकों ने उठाया सफारी का आनंद

विनोद पपनै,रामनगर : World Tourism Day 2021 : Corbett National Park में पर्यटकों के लिए निर्धारित किए गए सभी पर्यटन जोन अपने आप में खास है। वहीं रात्रि विश्राम के लिहाज से पर्यटकों की पहली पसंद ढिकाला ही होती है। जैव विविधता से भरपूर ढिकाला के किनारे रामगंगा नदी हो या सूर्यास्त का नजारा।

prime article banner

रंग बिरंगे पक्षियों का कोलाहल, ग्रासलैंड में गजराजों का झुंड, बाघ की दहाड़ या फिर पर्यटकों की जिप्सी के आगे पीछे विचरण करता हिरनों का झुंड, यहां का हर दृश्य अदभुत है। ढिकाला के गेस्ट हाउसों से ही इस नजारे का आनंद लिया जा सकता है। यही वजह है कि कोविड काल के बावजूद दो साल में करीब 55 हजार पर्यटक यहां आ चुके हैं। अब पर्यटन जोन खोलने की तैयारियों के बीच पर्यटकों को जल्द आनलाइन बुकिंग शुरू होने का इंतजार है।

पीएम मोदी भी हुए थे कायल

कार्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) के निदेशक राहुल बताते हैं कि फरवरी 2019 में पीएम मोदी भी ढिकाला के प्राकृतिक सौंदर्य से अभिभूत हुए थे। उन्होंने बाघों और हाथियों की संख्या और उनके संरक्षण की जानकारी भी ली। साथ ही फिर कार्बेट आने की बात कही थी। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी भी यहां के प्राकृतिक सौंदर्य से प्रभावित हुए थे।

दो साल में ढिकाला में 55 हजार पर्यटक

ढिकाला पर्यटन जोन में 2019-20 में 13675 पर्यटको ने नाइट स्टे किया और डे विजिट के 17411 पर्यटक पहुंचे। 2020-21 में कोविड के बावजूद रात्रि विश्राम में 10290 और डे विजिट में 14489 पर्यटक भ्रमण पर रहे। ढिकाला में रात्रि विश्राम करने वाले पर्यटकों के लिए 28 रूम व 23 डोरमेट्री हैं। प्रति कक्ष करीब चार हजार रुपये पर्यटकों से लिया जाता है।

बिजरानी व ढिकाला जोन खोलने की तैयारी

कॉर्बेट के सभी पर्यटन जोन खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। 15 अक्टूबर से बिजरानी जोन व 15 नवंबर से ढिकाला पर्यटन जोन व नाइट स्टे खुल जाएगा। इन पर्यटन जोन में सफारी व नाइट स्टे की एडवांस ऑनलाइन बुकिंग के लिए अगले सप्ताह से वेबसाइट खुल जाएगी। कार्बेट के भीतर सफारी के जो रूट बारिश से खराब हो चुके हैं। उन्हें ठीक करने का काम शुरू हो गया है। कार्बेट के निदेशक राहुल ने बताया कि अगले सप्ताह से वेबसाइट खोल दी जाएगी। जिससे यहां आने वाले पर्यटक ऑनलाइन एडवांस बुकिंग कर सकेंगे।

कोरोना से हुआ करोड़ों का नुकसान

कॉर्बेट में हर साल नौ लाख से अधिक देसी और दस हजार से अधिक विदेशी पर्यटक भ्रमण के लिए आते हैं। लेकिन कोरोना के चलते दो बाद पार्क को बंद करने की नौबत आ चुकी है। पार्क प्रशासन के अनुसार इससे कार्बेट पार्क के राजस्‍व को 15 से 20 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। बता दें कि ढेला, झिरना और गर्जिया में पूरे साल डे विजिट की व्‍यवस्‍था की गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.