Move to Jagran APP

Uttarakhand Lockdown Day 6 : डीआइजी से लेकर दारोगा सब खाना बांटने के लिए निकले

एक के बाद सडकों पर खाकीधारी घूमते दिखेंगे। इनके दो काम है पहला घरों से बाहर निकले लोगों को अंदर करवाना और दूसरा गरीबों व असहाय लोगों को भोजन कराना।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Mon, 30 Mar 2020 08:31 AM (IST)Updated: Mon, 30 Mar 2020 08:31 AM (IST)
Uttarakhand Lockdown Day 6 : डीआइजी से लेकर दारोगा सब खाना बांटने के लिए निकले
Uttarakhand Lockdown Day 6 : डीआइजी से लेकर दारोगा सब खाना बांटने के लिए निकले

हल्द्वानी, जेएनएन : एक बजते ही शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। फिर बस खाकीधारी घूमते दिखेंगे। इनके दो काम है, पहला घरों से बाहर निकले लोगों को अंदर करवाना और दूसरा गरीबों व असहाय लोगों को भोजन करवाना। डीआइजी से लेकर दारोगा और जवान तक हाथों में खाना लेकर गरीबों का पेट भर रहे हैं। सामाजिक संगठनों के सहयोग और खुद से पुलिस यह व्यवस्था कर रही है। बस कोशिश है कि कोई भूखा न रहे।

loksabha election banner

राशन लेकर काठगोदाम पहुंचे डीआइजी

रविवार सुबह डीआइजी जगतराम जोशी ने राशन लेकर काठगोदाम थाने पहुँचे, जिसके बाद गरीब परिवारों को सामान बांटा गया। वहीं, एसओ बनभूलपुरा ने थाने में आने वाले लोगों के अलावा बस्तियों में जाकर भी बेसहारों को राहत दी। एसओ भगवान महर ने इलाके के गरीबों की सूची तैयार करने के बाद लामाचौड़ से लेकर बच्चीनगर तक में लोगों को राशन बांटा। इसके अलावा काठगोदाम चौकी में भी तीन दिन से लंगर चल रहा है। फिजिकल दूरी बनाकर लोगों को खाना खिलाया जा रहा। कोतवाली के तहत आने वाली सभी चौकियों में भी गरीब व हल्द्वानी में फंसे बाहरी मजदूरों के खाने को लेकर व्यवस्था की जा रही है।

...आपने खाना खाया

लॉकडाउन के दौरान समय और सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए दुपहिया व चारपहिया पर सवार कई लोग खाना, पानी और चाय लेकर घर से निकल रहे हैं। यह अंजान चेहरे राह चलते हर शख्स से बस यही पूछते कि 'अपने खाना खाया'। त्रासदी की घडी में लोगों की संवेदना के साथ मानवीयता भी देखने के लिए मिल रही है। हर कोई अपने स्‍तर से लोगों की मदद करना चाह रहा है।

मंडी व्यापारियों ने दो हजार मास्क बांटा

कोरोना वायरस से बचाव के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत व फल-सब्जी आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष जीवन सिंह कार्की ने रविवार को फल-सब्जी व्यापारियों की ओर से ग्राहकों को 2000 मास्क वितरित किया। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि देशभर में महामारी फैली हुई है। वहीं, प्रधानमंत्री द्वारा देशभर में 21 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन का समर्थन करने की अपील की। इस मौके पर मंडी अध्यक्ष मनोज साह, सचिव वीवीएस देव आदि मौजूद रहे।

पैदल घर लौटने वालो की मदद के लिए ग्रामीणों ने निकाले ट्रैक्टर ट्रॉली

किच्छा: परिवहन सुिवधा ठप होने के कारण पैदल ही घरों को लौटने वालों को राधा स्वामी सत्संग भवन में रोकने का प्रयास किया पर वो नहीं माने। लगातार पैदल बच्चो के साथ रातभर चलने का सिलसिला चला तो ग्रामीणों ने उनके लिए अपने ट्रैक्टर ट्रॉली लगा बहेड़ी उत्तर प्रदेश बॉर्डर तक पहुंचाने में मदद की। पैदल घरों लो लौटने वालो का सिलसिला नही थम रहा है। किच्छा पार करने के बाद गिद्धपुरी गांव के साथ ही भाटिया फार्म पर लगभग 10 ट्रेक्टर ट्रॉली लगवा दिए। उनके माध्यम से बरेली जनपद के बहेड़ी स्थित नारायण नगला पुल तक छुड़वा दिया। जिससे 10 किमी तक का सफर आसानी से तय हो सका।उसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में लोग पैदल जाने वालों के लिए चाय नाश्ते के साथ खाने की भी व्यवस्था कर रहे है। जिससे उनका सफर आसान हो सके।

यह भी पढें

नैनीताल जिले में कोरोना से लड़ने के लिए जरूरी उपकरण तक नहीं 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.