Move to Jagran APP

डीआइजी साहब के आगे सिपाही का दर्द छलका, बोला पिछले चार साल से मांग रहा हूं ट्रांसफर

डीआइजी कुमाऊं जगतराम जोशी ने रविवार को पहली बार पुलिसकर्मियों की बैठक लेकर उनसे समस्याए बताने को कहा तो अधिकांश लोग चुप रहे।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Mon, 15 Jul 2019 12:55 PM (IST)Updated: Mon, 15 Jul 2019 12:55 PM (IST)
डीआइजी साहब के आगे सिपाही का दर्द छलका, बोला पिछले चार साल से मांग रहा हूं ट्रांसफर
डीआइजी साहब के आगे सिपाही का दर्द छलका, बोला पिछले चार साल से मांग रहा हूं ट्रांसफर

हल्द्वानी, जेएनएन : डीआइजी कुमाऊं जगतराम जोशी ने रविवार को पहली बार पुलिसकर्मियों की बैठक लेकर उनसे समस्याए बताने को कहा तो अधिकांश लोग चुप रहे। हालांकि शहर की एक चौकी में तैनात सिपाही का दर्द छलक पड़ा। उसने कहा, मेरा घर चम्पावत में है। पत्नी की तबीयत खराब होने की वजह से पिछले चार साल से ट्रांसफर मांग रहा हूं, लेकिन दो बार पेश होने के बावजूद समाधान नहीं हुआ। जिस पर डीआइजी ने पीआरओ को सिपाही की समस्या लिखने के साथ तुरंत ट्रांसफर देने का आश्वासन भी दिया।

loksabha election banner

रामपुर रोड स्थित मेडिकल कॉलेज सभागार में रविवार को जनपद के पुलिस अफसरों व कर्मचारियों संग बैठक लेकर उन्होंने समस्याएं पूछने के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर ठोस रणनीति तैयार करने को कहा। वहीं, नैनीताल जनपद में नशे के खिलाफ तेजी से चल रहे अभियान की सराहना भी की। इस दौरान एसएसपी सुनील कुमार मीणा, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, सीओ डीसी ढौंडियाल, सीओ पंकज गैरोला, सीओ विजय थापा व सीओ रायमन सिंह नबियाल आदि मौजूद रहे। क्षेत्राधिकारी भवाली आदि भी मौजूद रहे।

वीडियो से बताया, ऐसे करें बुजुर्गों की सेवा 

डीआइजी ने कहा कि सोशल पुलिसिंग के जरिये बुजुर्गों व गरीबों की मदद की जा सकती है। अन्य जनपदों में चल रहे इस तरह के अभियानों की वीडियो दिखाकर पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित किया गया।

डीआइजी के दस आदेश

  • अनुशासन के साथ हमें तनावमुक्त रहना होगा। सीनियर के आदेश का पालन जरूर करें।
  • जनता के साथ फ्रेंडली व्यवहार बनाएं। फरियादी के साथ ऊंची आवाज में नहीं बल्कि प्यार से पेश आएं।
  • बीट बुक को सिर्फ डायरी नहीं बल्कि डाटा बैंक की तरह मेंटेन करें। क्षेत्र की हर जानकारी उसमें दर्ज हो।
  • हर धार्मिक स्थल के प्रबंधकों संग समन्वय स्थापित कर थाने-चौकी में गोष्ठी आयोजित करें। ताकि कभी विवाद की स्थिति पैदा न हो।
  • जनपद के सभी थाना-चौकी प्रभारी अपने एरिया के बुजुर्गों की सूची तैयार करने के बाद समस्याएं भी सुनें।
  • इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी को टीम बनाएं। बाहरी जिलों में भी दबिश दें। 
  • पंचायत चुनाव की तैयारियों में अभी से जुटें। क्षेत्र के हिसाब से अराजक तत्वों की सूची बनाएं। 
  • सीपीयू व ट्रैफिक इंस्पेक्टर स्कूल जाकर बच्चों को यातायात नियमों के साथ ड्रग्स के दुष्परिणाम के बारे में बताएं।
  • बहेड़ी, रामपुर व मुरादाबाद के बड़े स्मैक तस्करों को पकडऩे के लिए रणनीति बनाकर टीम भेजें।
  • सत्यापन को लेकर थाना स्तर पर दो टीम गठित करें। हर बाहरी की जानकारी हमें होनी चाहिए।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.