Move to Jagran APP

बागेश्वर में 12वीं की छात्रा ने सरयू नदी में लगाई छलांग, घर से निकली थी स्कूल, मगर पहुंच गई खुदकुशी करने

12th student jumped into Saryu river in Bageshwar कोतवाली पुलिस फायर एसडीआरएफ खोजबीन कर रही है। बिलौना पुल से पगना सत्तेश्वर तक खोजबीन की जा रही है। अभी तक छात्रा को बरामद नहीं किया जा सका है।

By JagranEdited By: Rajesh VermaPublished: Wed, 28 Sep 2022 05:20 PM (IST)Updated: Wed, 28 Sep 2022 05:20 PM (IST)
बागेश्वर में 12वीं की छात्रा ने सरयू नदी में लगाई छलांग, घर से निकली थी स्कूल, मगर पहुंच गई खुदकुशी करने
12th student jumped into Saryu river in Bageshwar : देखते उफनती सरयू नदी में छलांग लगा दी

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : 12th student jumped into Saryu river in Bageshwar :कक्षा 12 की छात्रा ने समण मंदिर के समीप पुल से स्कूल ड्रेस में सरयू नदी में छलांग लगा दी। वह सरयू नदी की तेज लहरों में बह गई। पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है। घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

loksabha election banner

टैक्सी में बैठकर पहुंची सरयू पुल पर

गरुड़ तहसील के गढ़खेत गांव निवासी विमला देवी राजकीय इंटर कालेज भटखोला में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। उनकी बेटी 16 वर्षीय ऋचा गढ़िया उसी विद्यालय में 12वीं की छात्रा थी। बुधवार की सुबह उसकी मां स्कूल चली गई और ऋचा तब तैयार हो रही थी। वह विद्यालय जाने के बजाए बागेश्वर की टैक्सी में बैठकर समण ग्वल मंदिर बिलौनासेरा में उतर गई। चालक को दो सौ रुपये का नोट दिया। 150 रुपये वापस लिए, जिसे उसने वहां बैठे दिव्यांग पप्पू तैराक को दे दिए। और फिर देखते ही देखते पुल के बीचों- बीच से उफनती सरयू नदी में छलांग लगा दी जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।

पुलिस, फायर, एसडीआरएफ तलाश में जुटी

सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि कोतवाली पुलिस, फायर, एसडीआरएफ खोजबीन कर रही है। बिलौना पुल से पगना, सत्तेश्वर तक खोजबीन की जा रही है। अभी तक छात्रा को बरामद नहीं किया जा सका है।

मां कैंसर से पीड़ित, पिता की हो चुकी है मौत

छात्रा के मामा ललित मोहन मेहता ने बताया कि उनकी मां कैंसर से पीड़ित है। उसका तीन वर्ष से एम्स में उपचार चल रहा है। ऋचा के ऊपर जिम्मेदारी थी। उसके पिता स्व. किशन सिंह गढ़िया की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। भाई ऋषभ गढ़िया अल्मोड़ा से बीएससी और छोटा अखिलेश गढ़िया दसवीं में पढ़ रहा है। पैसा मां के उपचार में खत्म हो गया है। उनकी भांजी ने टेंशन में यह निर्णय लिया हो सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.