Move to Jagran APP

उत्कृष्ट कार्यों के लिए महिलाओं को किया सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस शिक्षानगरी में धूमधाम और उत्साह से मनाया गया। विभिन्न संस्थाओं व बाल विकास विभाग की ओर से जहां महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वहीं शिक्षण संस्थानों ने जागरूकता रैली एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 08 Mar 2021 08:55 PM (IST)Updated: Mon, 08 Mar 2021 08:55 PM (IST)
उत्कृष्ट कार्यों के लिए महिलाओं को किया सम्मानित
उत्कृष्ट कार्यों के लिए महिलाओं को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, रुड़की : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस शिक्षानगरी में धूमधाम और उत्साह से मनाया गया। विभिन्न संस्थाओं व बाल विकास विभाग की ओर से जहां महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वहीं शिक्षण संस्थानों ने जागरूकता रैली एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया। सभी कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

loksabha election banner

पंडित गोविद बल्लभ पंत शिक्षक-कल्याण समिति ने सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज में महिला सम्मान समारोह आयोजित किया। इस मौके पर शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज सेवा, बैंक, आइआइटी रुड़की, पुलिस विभाग आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 70 महिलाओं को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल को भी संस्था ने सम्मानित किया। संस्था की मुख्य संरक्षक स्वर्णलता मिश्रा ने कहा कि हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शिक्षा पर जोर दिया। वहीं महिलाओं और समिति के पदाधिकारियों ने कनेर आदि फूलों के पौधे भी रोपित किए। शालिनी जैन, रोहिनी, स्वाति सैनी, पदम चौधरी, पार्वती पांडे, गार्गी अंथवाल आदि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष जगदीश बहुगुणा, महासचिव प्रभाकर पंत, ललित मोहन जोशी, प्राचार्य राममिलन, प्राचार्य वीके त्यागी और अन्य उपस्थित रहे।

बाल विकास परियोजना ग्रामीण प्रथम की ओर से सुनहरा स्थित संत रविदास मंदिर में आयोजित महिला सम्मान समारोह में 16 सेक्टर की सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता शामिल हुई। कोरोना काल में बेहतर कार्य करने वाली सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यकत्र्ताओं ने कोरोना से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के प्रति जागरूकता, नारी शिक्षा के महत्व आदि विषयों पर नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सुपरवाइजर ऋचा गर्ग, सुमनलता, राधा पाठक, आशा भट्ट, हरजीत कौर आदि उपस्थित रहे।

वहीं विनायक कुंज स्थित श्रीकृष्ण ज्योतिष परामर्श केंद्र एवं भागवत ज्ञान यज्ञ उद्गम ट्रस्ट में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में लोक गायिका सीमा पंगरियाल ने गीतों के जरिए खूब समा बांधा। गढ़वाली गीतों पर श्रोता जमकर झूमे। इस दौरान अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला पूनम डबराल, शकु कुकरेती, पल्लवी कुकरेती, कमला बमोला समेत अन्य महिलाओं को संस्थान ने सम्मानित किया। संस्थान के संस्थापक पंडित लोकेश शास्त्री, आचार्य राकेश सेमवाल, पंडित रजनीश शास्त्री, चंद्रमोहन भट्ट, कीर्ति राम थपलियाल आदि उपस्थित रहे।

खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बोट क्लब स्थित कैंप कार्यालय में महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान गढ़वाली गीतों पर महिलाएं जमकर झूमी। कार्यक्रम संयोजिका रानी देवयानी समेत काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। हिमालयन इंस्टीट्यूट फॉर रूरल अवेकनिग संस्था ने मूलराज कन्या इंटर कॉलेज में एचआइवी/एड्स के प्रति जागरूकता के लिए अभियान चलाया। कार्यक्रम उत्तराखंड राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी के सहयोग से आयोजित हुआ। परियोजना प्रबंधक रितु वर्मा, सीमा प्रवीन, जितेंद्र व हेमलता शर्मा मौजूद रहे। भाव्यार्थ वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की ओर से प्रीत विहार कॉलोनी में आयोजित समारोह में महिला सशक्तीकरण एवं स्वरोजगार विषय पर विचार रखे गए। बिशंबर सहाय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में भी महिलाओं को सम्मानित किया गया।

----------

कौशल विकास पर आधारित शिक्षा पर दिया जोर

रुड़की : श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विचार प्रस्तुति प्रतियोगिता हुई। इसमें छात्राओं ने कन्या भ्रूण हत्या की समस्या, इसके कारण, घटता लिगानुपात आदि विषयों पर विचार रखे। बतौर मुख्य वक्ता एसीएमओ डॉ. अजय कुमार ने कहा कि छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए कौशल विकास पर आधारित शिक्षा और अन्य असमानताओं को दूर करने के लिए भी प्रयासरत रहना चाहिए। इस दौरान सौरभ भूषण शर्मा, डॉ. अर्चना मिश्रा, कामना जैन, डॉ. किरन बाला आदि मौजूद रहे। मैथोडिस्ट ग‌र्ल्स पीजी कॉलेज की एनएसएस इकाई ने जागरूकता रैली निकाली। रैली महाविद्यालय से निकलकर बोट क्लब, सिविल लाइंस, प्रेम मंदिर सहित अन्य मार्गों से होकर गुजरी। पोस्टर पर लिखे स्लोगन के माध्यम से छात्राओं ने विश्व की महान महिलाओं के बारे में बताया। इनर व्हील के सहयोग से रैली निकाली गई। प्रबंधक जे सिंह, प्राचार्य अमिता श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुपमा वर्मा, सोनिया चंदानी, अंजली गर्ग आदि मौजूद रहे। वहीं केएलडीएवी पीजी कॉलेज में एनएसएस की ओर से आयोजित शिविर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के महत्व एवं इतिहास पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मोनू राम, डॉ. मंजुल धीमान, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. किरन भारती, डॉ. मेघा जुयाल आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.