भगवानपुर में युवक पर धारदार हथियारों से हमला, पांच पर केस दर्ज
भगवानपुर के चुड़ियाला गांव में पांच युवकों ने एक युवक पर धारदार हथियारों से हमला कर उसे घायल कर दिया। पीड़ित रीतिक ने पुलिस को बताया कि आरोपी गाली-गलौ ...और पढ़ें

संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। Concept Photo
संवाद सूत्र, भगवानपुर। थानाक्षेत्र के गांव चुड़ियाला में पांच युवकों ने धारदार हथियारों से हमला कर एक युवक को घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव निवासी रीतिक ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 28 नवंबर को वह अपने घर के बाहर घूम रहा था।
आरोप है कि गांव के ही पांच युवक वहां आए और गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियारों से उस पर हमला कर दिया। हमले में वह घायल हो गया। शोर मचाने पर आरोपित वहां से फरार हो गए। इस घटना से उसके स्वजनों में दहशत का माहौल है। पीड़ित ने पुलिस से आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित सौरभ, अभिषेक, कार्तिक, विवेक व सचिन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर, इस संबंध में थाना प्रभारी सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।