जागरण संवाददाता, हरिद्वार: Uttarakhand Paper Leak: पेपर लीक कांड में एसआइटी ने अब फरार चल रहे 50 हजार के इनामी पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल के एक और रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है। आरोपित रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर में मिशन आइएएस कोचिंग एकेडमी चलाता था। वहीं, कुछ और कोचिंग सेंटर एसआइटी के राडार पर हैं। जल्द ही कई और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है।

राज्य लोक सेवा आयोग की बीते जनवरी माह में हुई पटवारी और साल 2022 के अप्रैल व मई माह में हुई जेई-एई भर्ती के पेपर लीक कांड की जांच कर रही एसआइटी लगातार आरोपितों की धरपकड़ में जुटी है। पेपर लीक गैंग के साथ कोचिंग सेन्टर संचालकों के गठजोड़ का शुक्रवार को एक और खुलासा हुआ।

एसआइटी की छानबीन में पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल के तार रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर में मिशन आइएएस कोचिंग एकेडमी के नाम से कोचिंग सेंटर चलाने वाले उसके रिश्तेदार दीपेंद्र पंवार निवासी मुकंदपुर थाना गदरपुर ऊधमसिंहनगर से जुड़े सामने आए थे।

एसआइटी ने उसे बुलाकर पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। एसआइटी का पर्यवेक्षण कर रहे एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दीपेंद्र पंवार ने फरार चल रहे संजय धारीवाल के कहने पर कुछ अभ्यर्थियों को तैयार किया और उनसे लाखों रुपये की धनराशी अपने परिचितों के खातों में मंगवा कर जेई भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र बेचा था।

कि आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। छानबीन और पूछताछ में जो तथ्य सामने आए हैं, उनके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

पटवारी पेपर लीक करने में भी की मदद

एसआइटी प्रभारी रेखा यादव ने बताया कि आरोपित कोचिंग संचालक ने पटवारी परीक्षा का पेपर लीक करने में संजय धारीवाल की मदद की थी। सात जनवरी 2023 को उसने बिहारीगढ़ रिजोर्ट में पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र पढ़वाने में भी संजय व उसके साथियों की मदद की थी। इसलिए आरोपित को पटवारी पेपर लीक कांड से जुड़े मुकदमे में भी गिरफ्तारी का नोटिस तामील कराया गया है।

अभी तक 36 आरोपित गिरफ्तार

राज्य लोक सेवा आयोग के दोनों परीक्षा के पेपर लीक कांड में अभी तक 36 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिनमें पटवारी प्रकरण में 17 और जेई व एई पेपर प्रकरण में 19 आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। जबकी संजय धारीवाल और डेविड की गिरफ्तारी पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित करते हुए तलाश की जा रही है। साथ ही दोनों की सम्पत्ति कुर्की की प्रक्रिया भी चल रही है।

छह आरोपितों पर गैंगेस्टर में शिकंजा

पेपर लीक कांड के खिलाड़ियों पर एसआइटी ने फिर से कानूनी शिकंजा कसा है। एसओ कनखल नरेश राठौड़ की तरफ से छह आरोपितों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कनखल एसओ नरेश राठौड़ की तरफ से गैंग लीडर लोकसेवा आयोग के निलंबित अनुभाग अधिकारी संजीव कुमार निवासी शिवपुरी सहरसा बिहार हाल निवासी लोक सेवा आयोग कैंपस, नितिन चौहान निवासी गांव आन्नेकी सिडकुल, सुनील सैनी निवासी पूर्वावाली लक्सर, विवेक कुमार उर्फ बिक्की निवासी गांव चुडियाला भगवानपुर, बिशू बेनिवाल निवासी मंडावली मंगलौर व अवनीश उर्फ अश्वनी निवासी नारसन खुर्द मंगलौर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गैंग लीडर संजीव कुमार ने अपने गैंग के साथ मिलकर जेई-एई परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक किया था। सभी आरोपित जेल में हैं। केवल अवनीश उर्फ अश्वनी निवासी नारसन खुर्द मंगलौर जमानत पर बाहर है।

Edited By: Nirmala Bohra