विधायक उमेश कुमार के काफिले को साइड मारकर निकली कार, जमकर हंगामा

गणेशपुर पुल के पास विधायक के समर्थकाें ने इस कार को रोक लिया। कार से उतरे युवक शराब के नशे में थे। इसी बीच विधायक उमेश कुमार भी मौक पर पहुंच गये। विधायक ने इन युवकों को खरी खोटी सुनाई। इन युवकों पर कार से हमला करने का आरोप लगाया।