Move to Jagran APP

Haridwar News: अचानक हरकी पैड़ी के घाटों पर आया जल, मची अफरा-तफरी

शनिवार तड़के तीन बजे अचानक हरकी पैड़ी के घाटों पर जल आ गया। इससे घाट पर सो रहे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। बैराज से ज्यादा मात्रा में जल छोड़ने के कारण कई गंगा घाट जलमग्न हो गए। कई घंटे तक हरकी पैड़ी के गंगा घाट जलमग्न रहे।

By Sunil NegiEdited By: Published: Sat, 21 May 2022 10:15 PM (IST)Updated: Sat, 21 May 2022 10:15 PM (IST)
Haridwar News: अचानक हरकी पैड़ी के घाटों पर आया जल, मची अफरा-तफरी
ज्यादा मात्रा में जल छोड़ने के चलते हरकी पैड़ी के अस्थित प्रवाह घाट जलमग्न।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: चारधाम यात्रा सीजन के बीच शनिवार तड़के तीन बजे हरकी पैड़ी पर अचानक घाटों तक जल आ जाने से अफरातफरी मच गई। सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते बैराज से ज्यादा जल छोड़ दिया गया, जिससे घाटों पर सो रहे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। कई घंटे तक हरकी पैड़ी के गंगा घाट जलमग्न रहे। बाद में जलस्तर घटने पर स्थिति सामान्य हुई।

loksabha election banner

चारधाम यात्रा सीजन के चलते इन दिनों गंगा घाटों पर रात-दिन चहल-पहल रहती है। गर्मी से राहत पाने के लिए देर रात के बाद कुछ श्रद्धालु घाट पर ही सो जाते हैं।

शुक्रवार रात भी घाट पर श्रद्धालु सोए थे, लेकिन शनिवार तड़के लगभग तीन बजे बैराज से अतिरिक्त जल छोड़ने पर हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड, अस्थि प्रवाह घाट, नाईसोता घाट जलमग्न हो गए।

इससे घाटों पर सो रहे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घंटों तक अफरा-तफरी मच रही। करीब एक घंटे बाद जलस्तर कम करने पर घाटों से पानी उतर गया। कुछ साल पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है।

हालांकि गनीमत यह है कि पहले भी कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन, लापरवाही या तकनीकी कारणों के चलते ऐसी स्थिति पैदा होने से हादसे की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है।

वहीं, इस मामले में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ (कैनाल) एसके कौशिक का कहना है कि तकनीकी कारणों से बिजली की सप्लाई बाधित होने के कारण मोटर नहीं चल पाई थी, जिस कारण यह गड़बड़ी हुई है।

हरकी पैड़ी क्षेत्र में अंडों की बिक्री भावनाओं से खिलवाड़

हिंदुओं के तीर्थ हरकी पैड़ी क्षेत्र में अंडों की बिक्री पर भाजपा के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हर की पैड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से की जा रही अंडों और उससे बने खाद्य पदार्थों की बिक्री हिंदुओं की आस्था पर कुठाराघात है। उन्होंने प्रशासन से मामले में कड़ी कारवाई की मांग की है।

शुक्रवार को हरकी पैड़ी क्षेत्र में एक ढाबे पर अंडे और आमलेट बेचे जाने की शिकायत पर गंगा सभा ने कार्रवाई करते हुए ढाबे को वहां से हटवाया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। भाजपा के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने हरकी पैड़ी क्षेत्र में अंडों की बिक्री पर नाराजगी जताते हुए कहा कि नगरपालिका के बायलाज के अनुसार हरकी पैड़ी सहित पूरे हरिद्वार और कनखल क्षेत्र में मांस, मदिरा और अंडे की बिक्री और सेवन करना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। इस तरह के कृत्यों से हिंदू संस्कृति और धार्मिक क्षेत्र को कलंकित किया जा रहा है। हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.