Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Police Transfer: एसएसपी ने कई थाना-कोतवाली में किया फेरबदल, सात इंस्पेक्टर और आठ SI इधर से उधर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कई थाना कोतवालियों में फेरबदल किया है। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा के गैर जनपद तबादले के बाद खाली चल रहे मंगलौर में इंस्पेक्टर शांति कुमार को प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। एसएसपी के वाचक इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी को रानीपुर कोतवाली प्रभारी और एएनटीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र बिष्ट को रुडकी सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी बना कर भेजा गया।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 05 Sep 2024 05:45 AM (IST)
Hero Image
एसएसपी ने कई थाना-कोतवाली में किया फेरबदल

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कई थाना कोतवालियों में फेरबदल किया है। सात इंस्पेक्टर और आठ सब इंस्पेक्टरों को इधर से उधर भेजा गया है। डकैती की वारदात के बाद रेल चौकी प्रभारी को भी हटाते हुए ज्वालापुर कोतवाली में भेज दिया गया है।

इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा के गैर जनपद तबादले के बाद खाली चल रहे मंगलौर में इंस्पेक्टर शांति कुमार को प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। एसएसपी के वाचक इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी को रानीपुर कोतवाली प्रभारी और एएनटीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र बिष्ट को रुडकी सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी बना कर भेजा गया।

रुड़की एसओजी प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह को खानपुर थानाध्यक्ष और रानीपुर कोतवाली की गैस प्लांट चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल को कनखल थाना प्रभारी के रूप में तैनाती दी गई है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह को सीसीटीएनएस, एएनटीएफ और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल का प्रभार दिया गया है। रुड़की सिविल लाइन कोतवाली से इंस्पेक्टर आरके सकलानी को एसआईएस और हाईकोर्ट सेल का प्रभारी बनाया गया है। यहां से इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह रावत अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के वाचक होंगे।

ज्वालापुर कोतवाली से उप निरीक्षक विकास रावत को गैस प्लांट चौकी प्रभारी, कनखल एसएसआई सुभाष चंद्र को मंगलौर और सीआईयू रुड़की से रमेश सैनी को एसएसआई भगवानपुर, साइबर सेल रुड़की से संजय पुनिया को प्रभारी सीआईयू रुड़की, गंगनहर से ऋषिकांत पटवाल को रेल चौकी प्रभारी ज्वालापुर बनाया गया है। वीरेंद्र सिंह नेगी को प्रभारी चौकी रेल से कोतवाली ज्वालापुर भेजा गया है।