Move to Jagran APP

पश्चिम बंगाल के प्रवासियों को लेकर हरिद्वार से रवाना हुई श्रमिक स्पेशल Haridwar News

पश्चिम बंगाल के 1188 प्रवासियों को लेकर हरिद्वार रेलवे स्‍टेशन से श्रमिक स्पेशल दोपहर बाद प्लेटफॉर्म नंबर एक से रवाना हुई।

By Sunil NegiEdited By: Published: Sun, 17 May 2020 03:08 PM (IST)Updated: Sun, 17 May 2020 04:55 PM (IST)
पश्चिम बंगाल के प्रवासियों को लेकर हरिद्वार से रवाना हुई श्रमिक स्पेशल Haridwar News
पश्चिम बंगाल के प्रवासियों को लेकर हरिद्वार से रवाना हुई श्रमिक स्पेशल Haridwar News

हरिद्वार, जेएनएन। पश्चिम बंगाल के 1188 प्रवासियों को लेकर हरिद्वार से श्रमिक स्पेशल शाम साढ़े चार बजे प्लेटफॉर्म नंबर एक से रवाना हुई। यात्रियों को ट्रेन के डब्बे में बैठाने के साथ ही उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से भोजन के पैकेट दिए गए। उत्तरांचल पंजाबी महासभा और व्यापार मंडल की ओर से प्रवासियों को बिस्किट के पैकेट दिए हैं। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।

loksabha election banner

हरिद्वार उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में रह रहे पश्चिम बंगाल के प्रवासियों के लिए यह राहत भरी खबर है। रविवार को साढ़े चार हरिद्वार से पश्चिम बंगाल के कृष्णा नगर सिटी जंक्शन के लिए श्रमिक स्पेशल रवाना हुई। ट्रेन से 1188 प्रवासी हरिद्वार से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुए। बता दें कि इस श्रमिक स्‍पेशल ट्रेन में 22 कोच हैं। प्रत्‍येक कोच में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए 54 यात्रियों को बैठाया गया है। 

जयपुर से 1301 प्रवासियों को लेकर पहुंची श्रमिक स्पेशल

जयपुर से शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे 1301 प्रवासियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन हरिद्वार पहुंची। स्टेशन पर रेलकर्मियों ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया। यात्रियों को सेनिटाइज कराकर रोडवेज बसों से उन्हें गंतव्यों को रवाना किया गया। पौने बारह बजे तक सभी प्रवासी गंतव्यों को जा चुके थे।

पुणे, सूरत, बंगलुरु, अहमदाबाद के बाद शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे जयपुर से श्रमिक स्पेशल पहुंची। स्टेशन पर शारीरिक दूरी के मानकों का पालन कराते हुए सभी को बारी-बारी से सैनिटाइज कराया गया। इसके बाद परिसर में जिलेवार खड़ी बसों से इन्हें गंतव्यों को भिजवाने का क्रम शुरू हुआ, जो पौने बारह बजे तक जारी रहा। इस दौरान उन्हें अल्पाहार और भोजन भी मुहैया कराया गया।

जयपुर से आने वाले प्रवासियों में सबसे अधिक संख्या हल्द्वानी के यात्रियों की थी। वहीं सबसे कम हरिद्वार जिले के यात्री थे। हरिद्वार के यात्रियों में रुड़की, बहादराबाद, गैंडीखाता आदि के भी प्रवासी थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन सबों की स्क्रीनिंग कराई गई। सबको होम क्वरंटाइन किया गया है। इस दौरान सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, एसीएमओ डॉ. एचडी शाक्य, जीआरपी एसओ अनुज कुमार, एआरटीओ सुरेंद्र सिंह, एआरटीओ मनीष तिवारी आदि मौजूद रहे।

46 बसें लगाई

प्रवासियों को उनके गंतव्य तक भिजवाने के लिए रोडवेज की 46 बसें लगाई गई। इनमें टनकपुर के लिए नौ, टिहरी के लिए आठ, पौड़ी के लिए पांच, हल्द्वानी के लिए 10, देहरादून, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के दो-दो, चमोली के छह और रुद्रपुर और हरिद्वार के लिए एक-एक बस शामिल थी। 

1308 ने आने की जताई थी इच्छा 

जिला प्रशासन के अनुसार जयपुर से 1308 प्रवासियों ने आने की इच्छा जताई थी। इनमें अल्मोड़ा के 194, नैनीताल के 44, बागेश्वर के 39, उधमङ्क्षसह नगर के 245, पिथौरागढ़ के 123, चंपावत के 71, चमोली 101, देहरादून के 71, पौड़ी के 108, रुद्रप्रयाग के 40, हरिद्वार के 63, टिहरी के 157 और उत्तरकाशी के 52 यात्री थे। 

दूरस्थ जनपदों के प्रवासी भी गये घर

शुक्रवार शाम अहमदाबाद से आए दूरस्थ जनपदों के प्रवासियों को भी बसों से उनके गंतव्य भिजवा दिया गया। इनकी संख्या 638 थी। 944 प्रवासियों को शुक्रवार को ही बसों से गंतव्यों को रवाना कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें: Special train: उत्‍तराखंड के लिए हैदराबाद से ट्रेन रवाना, गोवा से यात्रियों को लेकर रविवार को चलेगी ट्रेन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.