Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Haridwar: गंगा में गिरी यूपी की स्कॉर्पियो, अंदर फंसे थे चार सवार; मच गई चीख-पुकार

Scorpio fell into Ganga आयरिश पुल के पास एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी गंगा में गिर गई। स्कॉर्पियो में चार लोग सवार थे गाड़ी में सवार लोग जोर-जोर से शोर मचाने लगे। स्थानीय निवासियों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला। फिलहाल सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं बताया जा रहा है कि गाड़ी उत्तर प्रदेश की है।

By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 04 Aug 2024 10:13 AM (IST)
Hero Image
Scorpio fell into Ganga: स्थानीय निवासियों ने किसी तरह बाहर निकाला।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Scorpio fell into Ganga: देर रात आयरिश पुल के पास एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी गंगा में गिर गई। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में चार लोग सवार थे, गाड़ी के गंगा में गिरते ही वहां चीख पुकार मच गई और गाड़ी में सवार लोग जोर-जोर से शोर मचाने लगे। शोर सुनकर आसपास मौजूद स्थानीय निवासियों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला।

घटना से दहशत में आए चारों बेहोश हो गए, इस बीच सूचना पाकर जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे एसडीएम अजय वीर सिंह और सीओ जूही मनराल ने सभी चारों लोगों को जिला अस्पताल भिजवाया।

चारों को अभी होश नहीं आया

फिलहाल सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि गाड़ी उत्तर प्रदेश की है। गाड़ी में बचाए गए चारों सवारों को अभी होश नहीं आया है, जिसकी वजह से यह पता नहीं चल पाया है कि वह लोग कहां से आ रहे थे और कहां के रहने वाले हैं।

सीओ जूही मनराल ने बताया कि सभी चारों को बचा लिया गया है और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के कारणों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला तेज रफ्तार या झपकी आ जाने का लग रहा है, परंतु दुर्घटना की असल वजह जांच के बाद ही पता चल सकेगी।

पी रखी थी शराब

घायलों में मेरठ निवासी प्रवीण तेवतिया पुत्र जगन, गौरव चौहान पुत्र जगदीश, वरुण बंसल पुत्र अजय तथा सुमित पुत्र जोगिंदर निवासी कनखल घायल हुए हैं। गाड़ी मेरठ की है और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी का नंबर यूपी 15 ईबी 8485 है। पुलिस ने बताया सभी ने अत्यधिक शराब पी रखी थी और ठीक से बोल भी नहीं पा रहे थे। फिलहाल सभी की हालत में सुधार हो रहा है और वह खतरे से बाहर हैं।

दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करने से प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार का पता चल रहा है। वाहन सवार बचाए गए सभी चारों लोगों के होश आने पर असली स्थिति पता चल सकेगी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस जगह पर दुर्घटना हुई है, वहां पर इस तरह की पहले भी इस तरह की दुर्घटना हो चुकी है।  उन्हें भी इस तरह की शिकायतें मिली है, परीक्षण कारणों का निवारण कराया जाएगा।

- अजय वीर सिंह, एसडीएम