जागरण संवाददाता, रुड़की : Sapna Choudhary: सालियर स्थित एक बेंक्वेट हाल में सपना चौधरी के डांस कार्यक्रम को लेकर गेट पर भारी भीड़ जमा हो गई। जिसे हटाने के लिए पुलिस को कई बार भीड़ को दौड़ाना पड़ा।

इस दौरान मौके पर अफरातफरी का माहौल रहा। बाद में आयोजकों ने टिकट के दाम कुछ कम कर दिए। जिसके बाद गेट पर जमे लोग सस्ता टिकट खरीदकर अंदर दाखिल हुए। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।

रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर में एक बेंक्वेट हाल में शनिवार की रात को हरियाण की कलाकार सपना चौधरी समेत कई कलाकर इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। सालियर पुलिस चेकपोस्ट के सामने हाईवे किनारे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस भी तैनात की गई थी। रात करीब आठ बजे बेंक्वेट हाल के बाहर भीड़ जमा हो गई।

टिकट काफी मंहगा होने के चलते लोग गेट के बाहर खड़े होकर अंदर झांकने लगे। कार्यक्रम में व्यवस्था के लिए बुलाए गए बाउंसर ने भीड़ को हटाने का प्रयास किया। लेकिन, बात नहीं बनी। इस दौरान कई बार नोकझोंक होती रही। पुलिस ने लाठी फटकारते हुए भीड़ को हटाया। बार-बार भीड़ बढ़ने पर कई बार पुलिस को लाठी फटकारनी पड़ी।

Edited By: Nirmala Bohra