Move to Jagran APP

महिला पर रखता था बुरी नजर, इसलिए कर दी हिस्ट्रीशीटर की हत्या; छह गिरफ्तार

हरिद्वार जिले में हुई हिस्ट्रीशीटर रोहित उर्फ हाथी की हत्या के आरोप में पुलिस ने छह को गिरफ्तार किया है।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Tue, 17 Mar 2020 06:28 PM (IST)Updated: Tue, 17 Mar 2020 06:28 PM (IST)
महिला पर रखता था बुरी नजर, इसलिए कर दी हिस्ट्रीशीटर की हत्या; छह गिरफ्तार
महिला पर रखता था बुरी नजर, इसलिए कर दी हिस्ट्रीशीटर की हत्या; छह गिरफ्तार

हरिद्वार, जेएनएन। ज्वालापुर कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर रोहित उर्फ हाथी की हत्या के आरोप में पुलिस ने छह को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने एक महिला पर बुरी नजर रखने के कारण रोहित को मारपीट कर गंगा में फेंकने की बात कुबूल की है। 

loksabha election banner

राजीवनगर कॉलोनी ज्वालापुर निवासी रोहित उर्फ हाथी रविवार दोपहर गंगा किनारे ठोकर नंबर 10 की बस्ती में गया था। उसी दौरान कुछ युवकों के साथ उसका झगड़ा हुआ। आरोप है कि युवकों ने रोहित के साथ मारपीट कर उसे गंगा में फेंक दिया। रोहित ने कुछ मिनट पहले ही अपने भाई मोहित को फोन किया और झगड़े की जानकारी देते हुए हत्या की आशंका जताई थी। जब तक मोहित अपने साथी शिवम को साथ लेकर मौके पर पहुंचा, तब तक रोहित गंगा में लापता हो चुका था। पुलिस ने मोहित की तहरीर पर गोलू, नितेश, शोला, टुन्ना समेत अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। 

एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय ङ्क्षसह व शहर कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले की जांच कर रहे शहर कोतवाली के एसएसआइ जगमोहन रमोला ने टुन्ना उर्फ नारायण झा और शोला उर्फ शोभित चंडी पुल से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि रोहित उर्फ हाथी उनके पड़ोस में रहने वाली एक महिला पर गलत नजर रखता था और बस्ती में आता जाता रहता था। महिला के परिवार वालों और आसपास के लोगों ने कई बार उसे बस्ती में आने से मना किया, पर वह नहीं माना। रविवार  दोपहर वह फिर बस्ती में आया और समझाने बुझाने पर वह धमकी देने लगा। 

यह भी पढ़ें: हत्या के बाद टुकड़े कर दफनाया था चालक का शव Chamoli News

इकट्ठा हुए लोगों ने मारपीट कर उसे गंगा में फेंक दिया। टुन्ना और शोला से पूछताछ के बाद पुलिस ने नितेश, गोलू उर्फ तस्लीम खान, लड्डू उर्फ शिवा, बॉबी, राजू उर्फ नंगा व जॉनी को गिरफ्तार कर लिया। शहर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि हत्या में शामिल बॉबी और लड्डू की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: हरिद्वार में ईंट से सिर कुचलकर युवक की हत्या, हत्यारे पकड़ से बाहर Haridwar News

रोहित की तलाश में बिशनपुर तक खंगाली गंगा

जल पुलिस के गोताखोरों ने मंगलवार को भी गंगा में रोहित की तलाश की। ठोकर नंबर दस से लेकर कनखल होते हुए बिशनपुर तक गोताखोर रोहित की तलाश में जुटे रहे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में विवेचक जगमोहन रमोला और रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी पवन डिमरी आदि शामिल रहे। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि रोहित की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें: दोस्तों ने खेली खून की 'होली', फैक्ट्रीकर्मी को चाकुओं से गोद उतारा मौत के घाट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.