Move to Jagran APP

बंद दुकान से शराब निकालने पर लाइसेंस किया निरस्त Haridwar News

रुड़की के रामनगर कैंप के अंग्रेजी शराब के ठेके से 167 शराब की पेटी निकालने के मामले में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने दुकान का लाइसेंस निरस्त करने व जमा धनराशि जब्त करने के आदेश दिए है।

By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Published: Sat, 23 May 2020 10:27 AM (IST)Updated: Sat, 23 May 2020 10:27 AM (IST)
बंद दुकान से शराब निकालने पर लाइसेंस किया निरस्त Haridwar News
बंद दुकान से शराब निकालने पर लाइसेंस किया निरस्त Haridwar News

हरिद्वार, जेएनएन। लॉकडाउन में शराब दुकानें बंद रहने के दौरान रुड़की के रामनगर कैंप के अंग्रेजी शराब के ठेके से 167 शराब की पेटी निकालने के मामले में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने दुकान का लाइसेंस निरस्त करने व जमा धनराशि जब्त करने के आदेश दिए है। मामले में गंगनहर पुलिस की जांच में देहरादून के बड़े शराब कारोबारी की मिलीभगत होने की बात भी सामने आ रही है।

loksabha election banner

जिलाधिकारी सी रविशंकर ने इतनी बड़ी मात्रा में शराब की खेप निकाले जाने को लेकर गंभीरता से लिया था। उन्होंने पूरी जांच का जिम्मा जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्र को सौंपी थी। जिला आबकारी अधिकारी की अगुवाई में हुई जांच में पूरे प्रकरण की हकीकत निकलकर सामने आ गई। 

शराब ठेके के ठेकेदार जसपाल सिंह निवासी गुरुनानक नगर निकट गुरुद्वारा नकरौंदा देहरादून ने आबकारी टीम को चकमा देना चाहा। आबकारी विभाग की जांच में शराब की खेप उसके ही ठेके से निकाले जाने की पुष्टि हुई। जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्र ने पूरे प्रकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप थी। 

इस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए दुकान का लाइसेंस निरस्त करने के आदेश जारी किए। इसके साथ ही जमा की गई धनराशि भी जब्त कर ली गई है। गंगनहर पुलिस का फोकस अब देहरादून के बड़े शराब कारोबारी पर है। उसके इशारे पर ही शराब की खेप निकाली गई थी।

पुलिस ने अब तक नहीं की कार्रवाई

दुकान का लाइसेंस भले ही निरस्त कर दिया गया हो। अभी भी कई सवाल जस के तस है। बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार ठेकेदार का नाम ब्लैक लिस्ट में क्यों नहीं डाला गया। शराब की तस्करी कहां होनी थी। यह भी अब तक सामने नहीं आया है। मुकदमे में नामजद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है। 

इस पूरे प्रकरण में मुख्य भूमिका ठेकेदार की है। लेकिन, अभी तक ठेकेदार के खिलाफ गंगनहर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है। गौरतलब है कि रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी तिराहे पर अंग्रेजी शराब की 167 पेटियों से लदा वाहन पकड़ा गया था। पुलिस के हत्थे चढ़े वाहन चालक मुकेश निवासी बंदसेवाला बेहट सहारनपुर यूपी ने कालू व योगेंद्र राणा उर्फ लगड़ा के नाम भी बताए थे।

यह भी पढ़ें: हरिद्वार में कच्ची शराब के खिलाफ चलाया गया अभियान, नष्ट की भट्टियां

लक्सर में कच्ची शराब संग एक गिरफ्तार 

लक्सर कोतवाली के चेतक पुलिसकर्मी गंगा सिंह और अजय गश्त पर निकले थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर सीधडू गांव के पास उन्होंने आरोपित सुरेंद्र निवासी पीतपुर को पांच लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ लिया। पुलिस अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें: स्मैक और नकदी के साथ एक आरोपित पकड़ा, शराब के खिलाफ चलाया अभियान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.