Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar Crime News: हरिद्वार में एक युवती ने बंदी रक्षक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Wed, 30 Jun 2021 10:17 PM (IST)

    जिला कारागार में तैनात एक बंदी रक्षक पर एक युवती ने कोल्ड ड्रिंक में बेहोशी की दवा पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि अश्लील वीडियो बना ...और पढ़ें

    Hero Image
    हरिद्वार में युवती ने सिपाही पर लगाया दुष्कर्म का आरोप।

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। जिला कारागार में तैनात एक बंदी रक्षक पर एक युवती ने कोल्ड ड्रिंक में बेहोशी की दवा पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल और शादी का झांसा देकर भी उसके साथ दुष्कर्म किया गया। कोर्ट के आदेश पर रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक मूलरूप से पौड़ी गढ़वाल निवासी एक युवती सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करती है। उसने रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में किराये पर कमरा लिया हुआ है। युवती ने कोर्ट में शिकायत देकर बताया कि करीब एक साल पहले उसकी मुलाकात बंदी रक्षक वसीम आलम निवासी कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल से हुई थी। जिसके बाद उनके बीच प्रेम संबंध बन गए। आरोप है कि वसीम ने आठ जुलाई 2020 को अपने जन्मदिन के बहाने उसे कमरे पर रोशनाबाद बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशे की दवा डालकर उसे पिला दी। वह ड्रिंक पीकर बेहोश हो गई। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया।

    युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोपित ने उसे शादी का झूठा झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। युवती ने बताया कि पांच जनवरी 2021 को वह गर्भवती हो गई तो आरोपित ने उसे गोली खिलाकर गर्भपात करा दिया। धमकी देते हुए कहा कि उसकी सगाई हो गई है और अब वह शादी नहीं कर सकता। साथ ही, पीड़ि‍ता के वीडियो व फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई। कोर्ट ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

     

    यह भी पढ़ें- रुड़की: पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या करने का आरोपित गिरफ्तार, अवैध संबंधों के शक में उतारा था मौत के घाट