हरिद्वार जिले में बदमाशों का पंसदीदा हथियार बना चाकू, एक जनवरी से 25 मई तक 243 आरोपी जा चुके जेल

जिले की बात की जाए तो यहां पर आए दिन कोई ना कोई वारदात हो रही है। पिछले एक माह के दौरान चार से अधिक मुठभेड़ भी हो चुकी है जिसमें पुलिस का गोतस्करों एवं चेन लुटेरों से आमना-सामना हो चुका है।