हरिद्वार, जागरण संवाददाता: ससुराल आकर लापता हुए पौड़ी के युवक का शव मध्य हरिद्वार में नाले में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराते हुए स्वजन को सूचना दी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक मानसिक रूप से बीमार चल रहा था और एक शादी समारोह में शामिल होने अपनी ससुराल आया था। पुलिस मान रही है कि नाले में गिरकर युवक की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक, ज्वालापुर सुभाषनगर निवासी रजनी ने दो दिन पहले अपने दामाद आनंदमणि निवासी गवांणी चौबट्टाखाल सतपुली पौड़ी गढ़वाल की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। महिला ने बताया था कि उनका दामाद एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने हरिद्वार आया था। 14 मार्च को वह बिना बताए चला गया। उन्हें लगा कि वह अपने घर चला गया होगा। लेकिन, आनंद अपने घर भी नहीं पहुंचा। 

पुलिस ने आनंद की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। इस बीच रविवार की सुबह भगत सिंह चौक से चंद्राचार्य चौक के बीच विनायक होटल के सामने नाले में एक युवक का शव उतराता मिलने पर सनसनी फैल गई। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। 

सूचना पर ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआइ संतोष सेमवाल मौके पर पहुंचे और शव को नाले से बाहर निकलवाया। शव की पहचान आनंद के रूप में हुई। स्वजन को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया। 

एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं बताई गई है। ऐसा लग रहा है कि रात के समय नाले में गिरकर युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Edited By: Shivam Yadav