Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधी रात हरिद्वार के KKG इंडस्ट्रीज की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद

    Updated: Tue, 21 May 2024 04:08 AM (IST)

    मंगलवार तड़के हरिद्वार के केकेजी इंडस्ट्रीज की फैक्ट्री में आग लग गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद हैं। पुलिस ने कहा यह फैक्ट्री पैकेजिंग सामग्री का उत्पादन करती है। थर्माकोल जैसी संवेदनशील वस्तुएं थीं जिसके कारण आग तेजी से फैल गई। मौके पर 8 फायर ब्रिगेड मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।

    Hero Image
    आधी रात हरिद्वार के KKG इंडस्ट्रीज की फैक्ट्री में लगी भीषण आग। (फोटो, एएनआई)

    एएनआई, हरिद्वार। मंगलवार तड़के हरिद्वार के केकेजी इंडस्ट्रीज की फैक्ट्री में आग लग गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद हैं।

    हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि यह फैक्ट्री पैकेजिंग सामग्री का उत्पादन करती है। वहां थर्माकोल जैसी संवेदनशील वस्तुएं थीं जिसके कारण आग तेजी से फैल गई। मौके पर 8 फायर ब्रिगेड मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश से और दमकल गाड़ियों को भी बुलाया गया

    उन्होंने आगे कहा कि ऋषिकेश से और दमकल गाड़ियों को भी बुलाया गया है। अंदर कोई नहीं फंसा है। फिलहाल हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि आग आस-पास स्थित अन्य फैक्ट्रियों में न फैले। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। अगर हमारे पास पानी की कमी होती है, तो हम पास की फैक्ट्रियों से पानी मंगवाएंगे।"

    ये भी पढ़ें: Tourism Season: नैनीताल में 15 हजार पर्यटकों की एंट्री, वीआइपी मूवमेंट से वाहनों की लगी कतार; कारोबारियों के खिले चेहरे