Move to Jagran APP

अब बहुरेंगे पुरानी हरिद्वारी मार्ग के दिन, प्रस्ताव पर शासन ने लगाई मुहर Haridwar News

पांच गांव को आपसे में जोड़ने वाली पुरानी हरिद्वारी मार्ग के दिन बहुरने वाले हैं। स्थानीय विधायक स्वामी यतीश्वरानंद के प्रस्ताव पर शासन ने मुहर लगा दी है।

By Edited By: Published: Sun, 05 Jul 2020 08:35 PM (IST)Updated: Mon, 06 Jul 2020 09:36 AM (IST)
अब बहुरेंगे पुरानी हरिद्वारी मार्ग के दिन, प्रस्ताव पर शासन ने लगाई मुहर Haridwar News
अब बहुरेंगे पुरानी हरिद्वारी मार्ग के दिन, प्रस्ताव पर शासन ने लगाई मुहर Haridwar News

हरिद्वार, जेएनएन। लालढांग क्षेत्र में पांच गांव को आपसे में जोड़ने वाली पुरानी हरिद्वारी मार्ग के दिन बहुरने वाले हैं। स्थानीय विधायक स्वामी यतीश्वरानंद के प्रस्ताव पर शासन ने मुहर लगा दी है। सड़क के डामरीकरण की खबर सुनते ही क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

prime article banner

पुरानी हरिद्वारी मार्ग से कांगड़ी, गाजीवाली, श्यामपुर, सजनपुर और बाहरपीली की करीब 30 हजार से ज्यादा की आबादी आवागमन करती है। बरसात के दिनों में सड़क से निकलना दूभर हो जाता है। खासकर स्कूली छात्र-छात्रओं और नौनिहालों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रवासी इस मार्ग के डामरीकरण की पिछले कई वर्षो से मांग कर रहे थे, लेकिन अभी तक सब मांग को अनसुना कर रहे थे।

अब क्षेत्रवासियों को स्थानीय विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने सौगात दी है। विधायक के प्रस्ताव पर शासन ने मुहर लगाते हुए राज्य योजना के अंतर्गत एक करोड़ 62 लाख के बजट से ढाई किलोमीटर सड़क के डामरीकरण को मंजूरी दी है। हालांकि, शासन ने यह मंजूरी पूर्व में ही दे दी थी, लेकिन मार्ग को मेलाधिकारी दीपक रावत द्वारा मेला निधि में लेने के कारण डामरीकरण में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो रही थी।

अब स्थिति साफ होने के बाद डामरीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लोक निर्माण विभाग के सुपरवाइजर के नेतृत्व में सड़क की नपाई की गई। स्थानीय निवासी सड़क के डामरीकरण से काफी खुश नजर आ रहे हैं। कांगड़ी के पूर्व उपप्रधान सोमपाल ने बताया कि वह काफी समय से सड़क के डामरीकरण की मांग करते आ रहे थे। इसके डामरीकरण से लोगो को रोजमर्रा के काम के लिए हाईवे से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा।

कांग्रेस सरकार ने पास नहीं किया था बजट 

हरिद्वार ग्रामीण के विधायक स्वामी यतीश्वरानंद के अनुसार, हरिद्वारी मार्ग का मुद्दा पिछली सरकार के कार्यकाल में भी विधानसभा में कई बार उठाया गया था, लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार ने भाजपा विधायकों की विधानसभा के लिए बजट पास नहीं किया।

महास्वच्छता अभियान के तहत सड़कें हुई साफ

शिवालिकनगर पालिका क्षेत्र में चलने वाले महास्वच्छता अभियान चिन्मय डिग्री कॉलेज से चलाया गया। इस दौरान सड़कों से कूड़ा उठाने के साथ ही कीटनाशक आदि का छिड़काव किया गया। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने अभियान में हिस्सा लेकर पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा के प्रयासों की सराहना की।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान के जरिए पालिका क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है। पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि अभियान का लक्ष्य समूचे पालिका क्षेत्र से खुले में पड़े कूड़े का उठान और निस्तारण कराना है। 

यह भी पढ़ें: पानी की समस्या पर मंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार Haridwar News

बताया कि डेंगू को देखते हुए समूचे पालिका क्षेत्र में कीटनाशकों का छिड़काव भी कराया जा रहा है। राजीव शर्मा ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में वार्ड दो में सामुदायिक केंद्र के पास पुलिया निर्माण, बीकानेर मिष्ठान भंडार के पास पुलिया निर्माण और सुभाष नगर वार्ड आठ में डी-10 गली में पुलिया निर्माण के कार्य करवाए जा रहे हैं। इस दौरान सभासद पंकज चौहान, हरिओम चौहान, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी हिमांशु अहलावत आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी पर भड़के चैंपियन Haridwar News


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.