Haridwar: बेटी की सहेली को खिलौने दिलाने के बहाने ले गया, कमरे में बंद कर की घिनौनी हरकत; बोला 'बालकनी से फेंक दूंगा'
ज्वालापुर में एक योग शिक्षक की 11 वर्षीय बेटी के साथ सहेली के पिता द्वारा अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। आरोपी प्रकाश केशव ने बच्ची को खिलौने के बहाने दूसरे कमरे में ले जाकर यह कृत्य किया और शोर मचाने पर बालकनी से फेंकने की धमकी दी। घटना के बाद आरोपी परिवार समेत फरार है पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र की एक सोसायटी में सहेली के घर खेलने गई एक बच्ची के साथ अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। आरोप है कि सहेली का पिता प्रकाश केशव खिलौने देने के बहाने दूसरे कमरे में ले गया और अश्लील हरकत की।
शोर मचाने पर बालकनी से फेंकने की धमकी भी दी। पीड़िता ने घर जाकर आपबीती बताई तो आरोपित अपने परिवार के साथ फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित प्रकाश केशव की तलाश शुरू कर दी है।
आनलाइन क्लास में व्यस्त थी मां
पुलिस के मुताबिक, ज्वालापुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि वह योग शिक्षक हैं। जबकि पत्नी भी शिक्षक हैं। वह अपने बेटा-बेटी के साथ फ्लैट में रहते हैं। उनकी 11 साल की बेटी कभी-कभी पड़ोस के फ्लैट में रहनी वाली अपनी सहेली के घर जाती रहती थी।
बीते 21 जुलाई को उनकी शिक्षक पत्नी आनलाइन क्लास में व्यस्त थी। उसी दौरान बेटी अपनी सहेली के साथ खेलने के लिए उसके घर चली गई। काफी देर बाद जब वह लौटी तो डरी-सहमी थी। बच्ची से उसकी मां ने पूछा तो वह रोने लगी। रोने का कारण पूछने पर बच्ची ने बताया कि सहेली का पिता खिलौने देने के बहाने दूसरे कमरे में ले गया।
अंदर से कमरा बंद कर उसके साथ अश्लील हरकत की। साथ ही धमकी भी दी कि शोर मचाया तो बालकनी से नीचे फेंक देगा। यह सुनकर पीड़िता की मां के होश उड़ गए। वह गुस्से में आरोपित के फ्लैट पहुंची तो वहां ताला लटका मिला।
सोसायटी के मेंटीनेंस आफिस जाकर पता करने पर मालूम हुआ कि आरोपित अपने परिवार के साथ कहीं चला गया है। उसके मोबाइल पर भी कोई संपर्क नहीं हो पाया। बताया कि हरकत से बच्ची को मानसिक आघात पहुंचा है और वह गुमसुम है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।