Move to Jagran APP

भारतीय एवं भारतीयता के चितन के साथ शिक्षा पर दिया जोर

जागरण संवाददाता रुड़की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से केएलडीएवी कॉलेज के मैदान में

By JagranEdited By: Published: Sun, 14 Apr 2019 07:45 PM (IST)Updated: Sun, 14 Apr 2019 07:45 PM (IST)
भारतीय एवं भारतीयता के चितन के साथ शिक्षा पर दिया जोर
भारतीय एवं भारतीयता के चितन के साथ शिक्षा पर दिया जोर

जागरण संवाददाता, रुड़की: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से केएलडीएवी कॉलेज के मैदान में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इसमें बड़ी संख्या में संघ के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

loksabha election banner

कार्यक्रम में संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख किसलय कुमार ने मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि भारत रत्न डॉ. आंबेडकर ने हमेशा ऊर्जा, उमंग और उत्साह के साथ समाज और राष्ट्र का मार्गदर्शन किया। उन्होंने भारतीय एवं भारतीयता के चिंतन और शिक्षा पर जोर दिया। उनका मानना था कि शिक्षा एक ऐसा शस्त्र है जो सभी बुराइयों को काट सकता है, इसलिए उन्होंने कहा कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। कार्यक्रम की अध्यक्षता जल सिंह ने की। इस मौके पर प्रताप, डॉ. विनोद, डॉ. नितिन, राजपाल, डॉ. सजेश, गौरव, सागर, हरपाल, योगेश, अंशुल, अमरीश, अशोक आर्य, नरसिंह, जयवीर, रमेश, गोविद, देवेंद्र, सतेंद्र, सहदेव सिंह पुंडीर आदि उपस्थित रहे।

--------

हर्षोल्लास से मनाई बाबा साहब की जयंती

रुड़की: डॉ. बीआर आंबेडकर जन कल्याण समिति ने प्रीति विहार स्थित आंबेडकर चेतना भवन में बाबा साहब की जयंती धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई। बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर भगवानपुर विधायक ममता राकेश, झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल और नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने बाबा साहेब के जीवन संघर्षो पर विस्तार से चर्चा किया। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलकर समाज का उत्थान किया जा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबूराम टपरानिया ने की। इस अवसर पर महासचिव चंद्रप्रकाश, सोमवीर सिंह, स्वराज सिंह, बलीराम पेगवाल, रवींद्र, नरेंद्र घेवरिया, प्रताप सिंह, विकास चौधरी, रामलाल, दिगंबर सिंह, सूर्य प्रकाश, विनोद जैमिनी आदि उपस्थित रहे।

विचार गोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए

रुड़की: ग्राम नन्हेड़ा अनंतपुर मूलनिवासी संघ ने बाबा साहब की 128 वीं जयंती के मौके पर विचार गोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लॉक नारसन के ब्लॉक प्रमुख जितेंद्र ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रामपाल ने बाबा साहेब के मिशन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर ग्राम प्रधान संदीप सैनी, सुधीर, गोविद, देवराज, आदेश, अमित, मंजेश, अमरदीप, सुनील आदि उपस्थित रहे।

बाबा साहब ने मानवता को दी प्राथमिकता

रुड़की: अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ब्यूरो ने तहसील परिसर स्थित शिव मंदिर में संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। भाजपा नेता व ब्यूरो प्रदेश प्रभारी अध्यक्ष नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने हमेशा मानवता को प्राथमिकता दी। समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त कर दलितों व गरीबों को आर्थिक स्तर पर ऊंचा उठाना और राष्ट्र के विकास को बढ़ाना उनका मुख्य उद्देश्य था। इस दौरान डॉ. बीएल अग्रवाल, नरेंद्र जैन, पूर्व जिला महामंत्री गौरव गोयल, सांसद प्रतिनिधि सुरजीत सिंह चंदौक एवं वैद्य टेक वल्लभ, सुबोध कुमार शर्मा, सुधीर चौधरी, दीपक, अनुज जैन, राजेश वर्मा, नरेश अग्रवाल, हेमंत, पंकज जैन, राजू वर्मा एडवोकेट, इमरान देशभक्त आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.