Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर में पति के साथ युवती को देख आग बबूला हुई महिला, पहले हाथापाई; फिर पति से पिटी

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 29 Sep 2019 06:41 PM (IST)

    पति के साथ युवती को देख पत्नी ने जमकर हंगामा किया। युवती के घर से जाने के बाद पति ने पत्नी की पिटाई कर दी।

    घर में पति के साथ युवती को देख आग बबूला हुई महिला, पहले हाथापाई; फिर पति से पिटी

    रुड़की, जेएनएन। घर में पति के साथ युवती को देख पत्नी ने जमकर हंगामा किया। युवती के घर से जाने के बाद पति ने पत्नी की पिटाई कर दी। जिसके बाद महिला ने कोतवाली पहुंचकर पति की शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के आदर्शनगर कॉलोनी निवासी एक शादीशुदा युवक की शहर की ही एक युवती से दोस्ती है। बताया गया कि शनिवार की शाम को महिला बच्चों के साथ सामान लेने बाजार गई थी। घर पर पति अकेला था। देर शाम को जब महिला बाजार से लौटी तो उसे घर में पति के साथ एक युवती मिली। पति के साथ युवती को देख महिला ने विरोध करते हुए युवती को पकड़ लिया और उसे अपनी गैर मौजूदगी में पति के साथ रहने का कारण पूछा। 

    युवती का कोई जबाव नहीं देने पर दोनों में हाथापाई हो गई। यह देख पति ने बीच-बचाव करते युवती को बचाया। इस पर पति-पत्नी के बीच बहस शुरू हो गई। मामला बढ़े पर पति ने पत्नी की पिटाई कर दी। मारपीट होते देख युवती वहां से खिसक गई। मामले को लेकर महिला रविवार को सिविललाइंस कोतवाली पहुंची। महिला ने पति के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। एसआइ बारू सिंह चौहान ने बताया महिला की तहरीर पर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें: जूता शोरूम के मैनेजर ने महिला कर्मचारी से की छेड़छाड़, मारपीट का भी आरोप