जागरण संवाददाता, हरिद्वार : शांतिकुंज प्रमुख डा. प्रणव पंड्या के खिलाफ साजिशन इंटरनेट मीडिया पर वीडियो व समाचार प्रसारित कर बदनाम करने का आरोप लगाते हुए शांतिकुंज के सुरक्षा प्रबंधक की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।
आरोप है कि प्रसारित किए जा रहे भ्रामक वीडियो, समाचार से गायत्री परिवार से जुड़े लाखों अनुयायियों की भावनाएं आहत हो रही हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2020 में डा. प्रणव पंड्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था
शांतिकुंज की एक पूर्व सेविका ने साल 2020 में डा. प्रणव पंड्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। एसआइटी की जांच के बाद पुलिस ने मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा दी।
सीजेएम कोर्ट हरिद्वार के आदेश पर दोबारा जांच की गई तो उसके पीछे बड़ा षड़यंत्र सामने आए। जिसके बाद पुलिस ने मनमोहन, तोषण साहू, हरगोविन्द समेत शांतिकुंज के ही पूर्व सेवादारों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था।
षडयंत्र के तहत कई भ्रामक वीडियो, समाचार प्रसारित करते रहे
इस मामले में शांतिकुंज के सुरक्षा प्रबंधक नरेंद्र ठाकुर ने तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2020 में शांतिकुंज प्रमुख डा. प्रणव पण्ड्या को बदनाम करने के उद्देश्य से दुष्कर्म का केस दर्ज कराया गया था। आरोपित तब से इंटरनेट मीडिया में षडयंत्र के तहत कई भ्रामक वीडियो, समाचार प्रसारित करते रहे।
लाखों स्वयंसेवियों की भावनाओं को चोट पहुंचाई
आरोप लगाया कि आरोपितों ने गायत्री परिवार से जुड़े लाखों स्वयंसेवियों की भावनाओं को चोट पहुंचाई है। कई बार समझाने के बावजूद आरोपित नहीं माने। इसलिए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई।
शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।